13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबड्डी में किऊल ने मेजबान लाल इंटरनेशनल टीम को हराया

रविवार को किऊल एवं लाल इंटरनेशनल टीम के बीच खेले गये बालक एवं बालिका कबड्डी टूर्नामेंट में किऊल ने लाल इंटरनेशनल दोनों टीम को बड़े अंतर से हरा दिया.

लखीसराय. रक्षा बंधन के पूर्व संध्या पर बालक एवं बालिका वर्ग की अलग-अलग टीम द्वारा रविवार को किऊल एवं लाल इंटरनेशनल टीम के बीच खेले गये बालक एवं बालिका कबड्डी टूर्नामेंट में किऊल ने लाल इंटरनेशनल दोनों टीम को बड़े अंतर से हरा दिया. इससे पहले मुख्य अतिथि मुकेश कुमार एवं ममता देवी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लिया एवं हरी झंडी दिखा कर खेल की शुरुआत की. रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड पर पहले चक्र में किऊल-खगौर मध्य विद्यालय एवं लाल इंटरनेशनल स्कूल की बालिका वर्ग की टीम मैदान पर उतरी. टूर्नामेंट के शुरुआती रैडर में ही लाल इंटरनेशनल स्कूल की कैप्टन दबोच ली गयी. खेल के दौरान टीम महज 28 प्वाइंट बनाये. इस तरह किऊल-खगौर ने मेजबान लाल इंटरनेशनल स्कूल टीम को 15 प्वाइंट के बड़े अंतर से हरा दिया. इसी तरह दूसरे चक्र में बालक वर्ग के बीच खेले गये मैच में लाल इंटरनेशनल की टीम मात्र 40 प्वाइंट हासिल किया. खगौर-किऊल मध्य विद्यालय की टीम ने 60 प्वाइंट प्राप्त की. इस तरह किऊल की बालक वर्ग की टीम ने भी मेजबान लाल इंटरनेशनल स्कूल टीम को 20 प्वाइंट से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. बालिका वर्ग में किऊल टीम की ओर से बेस्ट रैडर कोमल कुमारी ने 17 प्वाइंट, बेस्ट डिफेंडर सोनिका कुमारी ने 05 प्वाइंट एवं बेस्ट प्लेयर की भूमिका शालू,सुहानी, लक्की एवं पीहू ने निभायी. जबकि बालक वर्ग की ओर से बेस्ट रैडर किशोर कुमार 15 प्वाइंट, बेस्ट डिफेंडर गौरव कुमार 07 पोइंट एवं बेस्ट प्लेयर की भूमिका में अभिराज, आर्यन, हिमांशु एवं रवि कुमार ने निभायी. बालिका वर्ग में लाल इंटरनेशनल टीम से सुहानी एवं किऊल टीम से कोमल कुमारी ने कैप्टन एवं बालक वर्ग में हिमांशु कुमार ने लाल इंटरनेशनल एवं गौरव कुमार ने किऊल टीम की ओर से कैप्टन की भूमिका निभायी, जबकि कोच की भूमिका उदयकांत यादव एवं अभय सिंह ने निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें