किऊल महोत्सव समिति का तीन दिवसीय कार्यक्रम हुआ तय
किऊल महोत्सव समिति का तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 22 जनवरी की सुबह कलश शोभा यात्रा केआरके मैदान से निकलेगा. जिसे विधायक प्रह्राद यादव, डीएम मिथलेश मिश्र एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी द्वारा रवाना किया जायेगा.
सभी कार्यक्रम डीएम की अध्यक्षता में होगा संपन्न
डिंपल भूमिज, ज्योति माही एवं छैला बिहारी के सांस्कृतिक कार्यक्रम से महोत्सव की बढ़ेगी शोभालखीसराय. किऊल महोत्सव समिति का तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 22 जनवरी की सुबह कलश शोभा यात्रा केआरके मैदान से निकलेगा. जिसे विधायक प्रह्राद यादव, डीएम मिथलेश मिश्र एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी द्वारा रवाना किया जायेगा. वहीं दोपहर को किऊल महोत्सव का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्राद यादव, जदयू जिलाध्यक्ष रामानन्द मंडल द्वारा किया जायेगा. समस्त कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा किया जायेगा. संध्या तीन बजे से सात बजे तक तीनों दिन अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका किशोरी साक्षी दीदी के द्वारा प्रवचन किया जायेगा. इससे पूर्व पूजा अर्चना, महाप्रसाद का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. संध्या सात बजे से 22 जनवरी को डिंपल भूमिज द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा. 23 जनवरी को ज्योति माही के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. तीसरे दिन 24 जनवरी को कार्यक्रम के अंतिम दिन छैला बिहारी का कार्यक्रम किया जायेगा. किऊल महोत्सव समिति को राजकीय महोत्सव समिति के रूप में शामिल किये जाने के बाद समिति के संरक्षण सुबोध कुमार सिंह, संयोजक नवल कुमार, सचिव सुरेश सिंह के अलावा प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में किया जायेगा. महोत्सव को लेकर किऊल रोड के पानी कीचड़ को सुखाया गया
सुरक्षा में होंगे किऊल जीआरपी, आरपीएफ एवं किऊल थाना के पुलिस अधिकारी
किऊल महोत्सव कार्यक्रम को सफल संचालित को लेकर महोत्सव के संयोजक ने किऊल थाना जीआरपी एवं आरपीएफ के अधिकारियों को पत्र लिखकर सुरक्षा प्रदान करने को लिखा है. महोत्सव के तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. जिसमें महिला भी दर्शक के रूप में होती है. इसके लिए सुरक्षा प्रदान की जरूरत है. खासकर रात्रि के समय सुरक्षा के ख्याल से रात्रि पुलिस गश्ती की जरूरत होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है