डिप्टी सीएम ने खगौर रोड सहित नाला निर्माण कार्य का किया शिलान्यासकिऊल महोत्सव को राजकीय महोत्सव किया गया घोषणा
नाला एवं सड़क निर्माण सीएम के प्रगति यात्रा हो पूर्वविधायक ने रेल से एनओसी लेकर रेल सड़क बनाने की रखी मांगलखीसराय. गढ़ी-किऊल एप्रोच पथ के बीच नाला एवं सड़क निर्माण का उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा एवं विधायक प्रह्लाद यादव द्वारा शिलान्यास किया गया. इससे पूर्व खगौर गांव के गरभू स्थान के समीप एक कार्यक्रम आयोजित की गयी. जिसका मंच संचालन युवा भाजपा नेता हिमांशु पटेल द्वारा किया गया. मौके पर उपस्थित उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दो करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से सड़क के दोनों तरफ सात-सात सौ मीटर नाला निर्माण के पांच सौ मीटर पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि सीएम के प्रगति यात्रा से पूर्व अगर नाला व सड़क तैयार हो गया तो सीएम के द्वारा उद्घाटन भी करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये की लागत से कई सड़कों निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलावा भी बिहार सरकार द्वारा भी राशि दी जायेगी. उन्होंने कहा कि विधायक प्रह्लाद यादव के फंड से पुस्तकालय बनाया जायेगा. पुस्तक की व्यवस्था भी किया जायेगा. विधायक प्रह्लाद यादव ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि नाला के अभाव में खगौर सड़क पर सालों भर पानी जमा रहता है. हमने उपमुख्यमंत्री के समक्ष नाला निर्माण की बात रखी. जिसके बाद उन्होंने इस बात का संज्ञान लेकर नाला निर्माण को तुरंत ही पास कराया. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के समीप पुल निर्माण का टेंडर हो चुका है. जिसे जनवरी के अंत तक शिलान्यास कर निर्माण कार्य कराया जाय. विधायक ने कहा कि रेलवे सड़क निर्माण के लिए भी रेलवे से एनओसी प्राप्त कर इसकी भी मरम्मती कराने की मांग रखी गयी है. उन्होंने डीएम से कहा कि रेल अधिकारी से मिलकर रेल सड़क बनाने की जानकारी ली जाय, इसके साथ ही उन्होंने जनता हित में अन्य मांग भी की. कार्यक्रम में डीएम मिथिलेश मिश्र, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष देवानंद साहू, समाजसेवी नवल मंडल समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिप्टी सीएम ने की किऊल महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने की घोषणा
लखीसराय. प्रत्येक साल के 22 जनवरी से मनाये जाने वाले तीन दिवसीय किऊल महोत्सव को राज्य के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा द्वारा राजकीय महोत्सव की घोषणा किये जाने से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है. विदित हो कि डिप्टी सीएम शनिवार को खगौर में एक योजना का शिलान्यास करने पहुंचे तथा वहां उपस्थित लोगों की मांग पर उन्होंने महोत्सव को राजकीय महोत्सव देने की घोषणा की. किऊल महोत्सव समिति के नवल मंडल, रामेश्वर यादव, अरुण मंडल, सुरेश प्रसाद सिंह, श्रवण मंडल, संजय कुमार सिन्हा, अशोक मंडल, रविकांत यादव, अजीत पटेल, बीपी मंडल सहित अन्य ने बताया कि वर्ष 2007 से संगमरमर की मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के बाद किऊल महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. एक लंबे अरसे से इस महोत्सव में वर्तमान उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा समेत केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव, मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह, क्षेत्रीय विधायक प्रह्लाद यादव समेत बड़े बड़े नेता व मंत्री भाग ले चुके हैं. हर बार किऊल महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने की मांग जोर शोर से उठते रहती है. जिसे शनिवार को सड़क व नाला निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने राजकीय दर्जा देने की घोषणा कर दी. विदित हो कि यह महोत्सव 22, 23 व 24 जनवरी को मनाया जाता है.————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है