आठ वर्ष पूर्व ही कृमिला पार्क बनाने का कार्य हुआ था शुरू, बावजूद अब तक नहीं बना पार्क
पुराने एजेंसी को किया गया रद्द, नप स्वयं करायेगा शेष कार्य
शेष कार्य का बनाया जायेगा प्राक्कलन
लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित लाली पहाड़ी के समीप कृमिला पार्क निर्माण के अधूरे पड़े कार्य को जल्द पूरा किया जायेगा. जिससे शहर के लोगों को मनोरंजन के लिए एक पार्क मिल सकेगा. कृमिला पार्क का निर्माण कार्य 2016 से पटना के एक एजेंसी द्वारा शुरू किया गया था. कृमिला पार्क बनाने के लिए अब तक 47 लाख से अधिक खर्च हो चुके है, लेकिन निर्माण कार्य एजेंसी द्वारा पार्क का खर्च की गयी राशि के अनुसार भी कार्य नहीं किया गया. कई साल से कार्य एजेंसी को लेकर चर्चा हो रही थी कि एजेंसी को काली सूची में डाला जायेगा. विगत 10 फरवरी 2025 को नप के साधारण बोर्ड की बैठक एक स्वर से निर्णय लिया गया कि कृमिला पार्क के कार्य एजेंसी को रद्द कर दिया जाये एवं कृमिला पार्क को नप के ही द्वारा पूरा करने के लिए नगर परिषद के द्वारा प्रकरण की राशि तैयार कर कार्य कराया जायेगा. बता दें कि डीएम मिथिलेश मिश्र ने कृमिला पार्क को पूरा करने के लिए खुद पहल कर दिया है. एक माह पूर्व ही पार्क के निर्माण कार्य के लिए डीएम ने नगर परिषद कार्यालय से फाइल मंगाकर उसका अवलोकन करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही कृमिला पार्क के निर्माण के लिए प्राक्कलन भी नप के इंजीनियर से कराने के लिए निर्देश जारी किया गया है. शहर में एक भी पार्क नहीं होने के कारण लोगों को मनोरंजन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. गर्मी के दिनों में शहर के बच्चे एवं महिला जब घर में बैठे-बैठे जब ऊब जाते हैं, तब उन्हें किसी पार्क या तालाब के किनारे घूमने फिरने करने की चाहत होती है, लेकिन ढंग के पोखर तालाब या पार्क नहीं होने के लोगों के मंसूबे पर फिर जाते है. कृमिला पार्क के चार दिवारी तैयार कर लिया गया है. वहीं गेट भी लगा दिया गया है. पार्क के जमीन को समतल किया गया है. अब पार्क का सौंदर्यीकरण के साथ-साथ बच्चों के खेलने कूदने वाले साधन जुटाये जायेंगे. वहीं चारों तरफ पेड़ पौधे भी लगाया जायेगा.बोले अधिकारी
नप ईओ अमित कुमार ने बताया कि पार्क का शेष निर्माण कार्य अब जल्द शुरू कराया जायेगा. कुछ कार्य किये जाने के लिए प्राक्कलन तैयार कराया जाना है. जिसकी तैयारी शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि डीएम की पहल पर शेष कार्य को पूरा करने के लिए शुरू किया जायेगा.——————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है