राजस्व प्राप्ति के मामले में 38 जिले में 37वें नंबर पर लखीसराय

राजस्व प्राप्ति के मामले में 38 जिले में 37वें नंबर पर लखीसराय

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 6:42 PM

-जिले के राजस्व प्राप्ति सुखद स्थिति में नहीं : डीएम

-राजस्व प्राप्ति को लेकर सुधार की जरूरत

फोटो संख्या 10- प्रेसवार्ता के दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र

प्रतिनिधि, लखीसराय. समाहरणालय स्थित डीएम कक्ष में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर डीएम मिथिलेश मिश्र ने जिले के राजस्व प्राप्ति को दुखद स्थिति बताया. उन्होंने कहा कि 38 जिले में लखीसराय जिला 37वें नंबर पर है है. उन्होंने कहा कि इसमें सुधार करने की जरूरत है. इसके लिए जिलास्तरीय पदाधिकारी का एक टीम गठन किया गया है एवं सभी सीओ एवं कर्मचारी का अटेंडेंट कॉल से कंफर्म किया जायेगा. जिससे कि सीओ अपने कार्यालय में प्रतिदिन बैठ सके एवं पब्लिक का कार्य संपन्न हो सके. उन्होंने कहा कि सभी सीओ की हरेक शुक्रवार को बैठक की जायेगी एवं उनके समस्या को सुनकर दूर किया जायेगा. प्रत्येक दिन सभी सीओ एवं कर्मचारियों का पांच बजे शाम को संक्षिप्त बैठक कर राजस्व प्राप्ति एवं पब्लिक के कार्यों के निष्पादन का समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि पब्लिक की सेवाएं में ऑनलाइन जमाबंदी किया जाना है. जिसके लिए आवेदक अपने जमाबंदी को आवेदन देकर ऑनलाइन करेंगे. इसके बाद उनके कार्य का निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का रजिस्टर टू से जमाबंदी ऑनलाइन नहीं हो सके हैं, वैसे आवेदक भी अपना आवेदन देकर अपने जमाबंदी का ऑनलाइन करायेंगे. दूसरी और ऑनलाइन जमाबंदी देखने पर किसी का खाता खसरा मौज जमाबंदी का नाम आदि में सुधार के लिए भी आवेदन देंगे. जिसका सुधार कर ठीक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज करने के लिए वैसे लोग भी अपना आवेदन दे सकते हैं, जो आपसी बंटवारा कर अपने नाम से जमाबंदी कायम करना चाहते हैं. वैसे आवेदक अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं. वहीं ई-मापी को लेकर कहा गया है कि माफी के लिए ऑनलाइन राशि जमा कर अपनी जमीन की पैमाइश कर सकते हैं. एलपीसी को लेकर भी कहा गया कि जिन जमाबंदी को एलपीसी प्राप्त करना हो वह भी अपना आवेदन दे सकते हैं. जमाबंदी को आधार से सीडिंग करने के लिए भी कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लग्न की रसीद ऑनलाइन कम पाया गया है. अभी तक जिले में 12 प्रतिशत ही लगान रसीद से राजस्व प्राप्त हुआ है जो की काफी कम है. उन्होंने कहा कि चौथे क्वार्टर में अधिक से अधिक लगान रसीद की वसूली कर राजस्व की प्राप्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि अंचल के सभी साथ सेवाओं के तहत लाभ को लाभान्वित करने का कार्य में तेजी लाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version