21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार के लखीसराय में नाव पलटी, किऊल नदी में लापता हुई महिलाएं, खोज जारी…

Bihar News: बिहार के लखीसराय में नाव हादसा हुआ है. किऊल नदी में एक नाव पलट गयी जिसपर सवार कुछ महिलाएं लापता हैं. कई लोगों की जान बाल-बाल बच गयी. लापता लोगों की खोज की जा रही है.

Bihar News: बिहार के लखीसराय में नाव हादसा हुआ है. शुक्रवार को किऊल नदी में एक नाव पलट गयी. इस नाव हादसे में अबतक दो से तीन लोगों के डूबने की जानकारी सामने आयी है. यह घटना मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के देवघरा चन्द्र टोला में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, नाव में कुल 8 से 10 लोग सवार थे. नाव पलटने के बाद नदी में लापता लोगों की खोजबीन जारी है. प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. बताया गया कि देवघरा गांव से नाव पर सवार होकर सभी लोग दियारा जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

दियारा जाने के दौरान पलटी नाव

मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के देवघरा चन्द्र टोला में यह हादसा हुआ है. मिल रही जानकारी के अनुसार, आधा दर्जन से अधिक लोग एक नाव में सवार होकर दियारा जा रहे थे. इस दौरान किऊल नदी में नाव अनियंत्रित हुई और गहरे पानी में जाकर डूब गयी. नाव में सवार लोग पानी में तैरने लगे. अधिकतर लोगों ने अपनी जान बचा ली लेकिन कुछ लोग गहरे पानी में जाकर डूब गए.

ALSO READ: बिहार के सांसद को दुबई-सऊदी से मिल रही धमकी, बयान से बवाल के बीच डीएम-एसपी ने फ्लैग मार्च निकाला

लापता लोगों की खोज में जुटी प्रशासन

जब हादसे की खबर लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में लोग नदी किनारे जमा हुए. वहीं प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. नदी किनारे कोहराम मचा हुआ है. गोताखोर पानी में उतरकर लापता लोगों की खोज में जुटे. चर्चा है कि इस हादसे में दो से तीन महिला लापता हैं.

अस्पताल में भर्ती महिला ने बताया…

इस नाव हादसे में बाल-बाल बची एक महिला सूर्यगढ़ा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती है. इलाजरत महिला देवघरा चंद्रटोला निवासी कंपनी महतो की पत्नी रीता देवी (40 वर्ष ) है. महिला ने बताया कि उसकी गोतनी बुलिया (देवी 30 वर्ष) इस हादसे में लापता है जो देवघरा चंद्र टोला निवासी उचित महतो की पत्नी है. इलाजरत रीता देवी के अनुसार, करीब एक दर्जन से अधिक लोग छोटी नाव में सवार थे और घांस लाने के लिए उस पार दियारा जा रहे थे. हवा काफी तेज चल रही थी. अचानक बीच नदी में नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी. वहीं सीओ ने बताया कि तीन लोग लापता हैं जिनकी खोज की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें