राष्ट्रीय पोषण माह में लखीसराय को मिला पांचवां स्थान
एमडीएम डीपीओ नीलम राज को अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने किया सम्मानित
लखीसराय. शिक्षा विभाग द्वारा राजधानी पटना के मौर्या होटल में आयोजित राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में लखीसराय की एमडीएम डीपीओ नीलम राज को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ व पीएम पोषण योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. प्रतिवर्ष एक अन्य संस्थानों के साथ ही विद्यालयों में भी विशेष गतिविधियां आयोजित की जाती है, जिसे पोषण माह से नामित किया गया है. इस तरह राज्यस्तरीय समीक्षा में एक से 30 सितंबर तक आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह में लखीसराय जिले को बिहार राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है. पोषण माह के दौरान जिले में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर ससमय विभागीय पोर्टल पर उसे अपलोड करने को लेकर समीक्षा किया जाता है. इसमें एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पोषण भी पढ़ाई भी, सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि और पारदर्शिता लाने के लिए तकनीक का उपयोग, पर्यावरण संरक्षण, पूरक आहार, पोषण के प्रभावित करने वाले क्षेत्र एवं सामूहिक जागरूकता शामिल था. इन गतिविधियों के आयोजन के बाद इसे जन आंदोलन डेस्क बोर्ड पर डाटा की एंट्री करना था. जिसमें जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. लखीसराय में शिक्षा दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में भी एमडीएम डीपीओ नीलम राज की देखरेख में लखीसराय, हलसी और पिपरिया प्रखंड के करीब 100 विद्यालय की रसोइया के बीच पाक प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया गया. डीएम मिथिलेश मिश्र व एमडीएम निदेशक विनायक मिश्र ने भी पाक प्रतियोगिता की सराहना की. डीइओ यदुवंश राम ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तर पर अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह की समीक्षा की गयी. इसमें लखीसराय जिला को राज्य में 5वां रैंकिंग मिली है. इसको लेकर अपर मुख्य सचिव ने डीपीओ नीलम राज को प्रशस्ति पत्र दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है