राज्य स्तरीय जलवायु कैंप में लखीसराय ने लहराया परचम

बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड बुद्ध मार्ग पटना-एक के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन कैंप में समापन उपरांत 29 मार्च की देर शाम ग्रेड कैंप फायर के उद्घाटन चंपारण क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक हरि किशोर राय द्वारा किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 30, 2025 8:58 PM

लखीसराय. बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड बुद्ध मार्ग पटना-एक के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन कैंप में समापन उपरांत 29 मार्च की देर शाम ग्रेड कैंप फायर के उद्घाटन चंपारण क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक हरि किशोर राय द्वारा किया गया. इसमें बच्चों के द्वारा लगाये गये एग्जीविजन का निरीक्षण भी किया गया, जहां पर लखीसराय जिला से जीतू कुमार, अभिषेक कुमार, मोहित कुमार, कृष्ण कुमार, राजनंदिनी, नैना भारती, विनीता भारती, स्वाती कुमारी, खुशी कुमारी ने यूनिट लीडर अनुराग आनंद और गाइड लीडर स्नेहा सिंह की देखरेख में एग्जिबिशन को तैयार किया, जिसकी सभी ने सराहना की. इस उपलब्धि के साथ टीम शनिवार की देर रात्रि टाटानगर एक्सप्रेस से किऊल जंक्शन पहुंची, जहां पर जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार एवं गाइड डीओसी वंदना कुमारी के नेतृत्व में पूरी टीम को सफलता पूर्वक वापसी आने पर मिठाई खिलाकर हौसला अफजाई किया गया. यूनिट लीडर ने बताया कि लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल बेतिया में आयोजित राज्यस्तरीय कैंप में बिहार से कुल 20 जिले से स्काउट-गाइड प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें लखीसराय जिला से प्रतिनियुक्त स्काउट-गाइड की टीम ने शिरकत की. कैंप के पांचवें दिन मध्य रात्रि को ग्रेड कैंप फायर किया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिता व प्रदर्शनी के माध्यमों से विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों अपने- अपने जिला का एग्जिबिशन स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया. जहां लखीसराय स्काउट गाइड टीम ने यूजफुल सामग्री से समेल का पेड़ का आकार बनाकर तैयार किया और स्टॉल लगाया. लखीसराय स्काउट-गाइड टीम ने बताया कि सेमल का पेड़ सेहत के लिए वरदान माना जाता है, क्योंकि ये अत्यधिक ऑक्सीजन देता है. इस एग्जीबिशन के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे है. बेहतर प्रदर्शनी पर लखीसराय जिला के नाम से यूनिट लीडर को पश्चिम चंपारण के गाइड डीओसी के हाथों सप्रेम भेंट के रूप में पौधा और मोमेंटो से सम्मान प्राप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है