13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: लखीसराय में युवक की हत्या, मोहल्ले में जुटे बदमाशों ने विरोध करने पर मारी गोली

Bihar News: लखीसराय में एक युवक की हत्या बदमाशों ने गोली मारकर कर दी. मोहल्ले में जमा मनचलों ने गलत काम का विरोध करने पर गोली मार दी. युवक ने पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Bihar News: लखीसराय में एक युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. घटना टाउन थाना क्षेत्र के सलोना चेक पावर ग्रिड के पास शुक्रवार रात की है. जब मोहल्ले में कुछ असमाजिक तत्व गलत काम कर रहे थे और उसे मना किया गया तो उन्होंने युवक को गोली मार दी. आनन-फानन में युवक को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया. स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पटना के पीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया था जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

गलत काम का विरोध करने पर मारी गोली

टाउन थाना क्षेत्र के सलोना चेक पावर ग्रिड के समीप शुक्रवार की रात को वार्ड नंबर चार इंग्लिश मोहल्ला निवासी एक युवक की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. हत्या की वजह जो सामने आयी है वो यह है कि उक्त बदमाश मोहल्ले में कुछ गलत काम कर रहे थे जिसका विरोध युवक ने किया था. बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी. वहीं पटना रेफर किए जाने पर अब युवक की मौत पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान हो गयी है. जिससे परिजनों में कोहराम मचा है.

ALSO READ: बिहार के राज्यपाल का फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया, राजभवन ने नाम पर लोगों से ठगी का हो रहा प्रयास

गंभीर हालत देखकर पटना किया गया था रेफर

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को वार्ड नंबर चार इंग्लिश निवासी जतन यादव का 21 वर्षीय पुत्र मंगल यादव अपने दोस्त के बुलावे पर सलोनाचक पावर ग्रिड के समीप गया हुआ था. पावर ग्रिड डाइट कॉलेज के समीप के मुहल्ले में कुछ लोगों के द्वारा अनैतिक कार्य किया जा रहा जिसे रोकने के लिए जब उसने विरोध किया तो युवक को उन बदमाशों ने गोली मार दी. जख्मी युवक मंगल को लोगों ने एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था.

PMCH में तोड़ दिया दम

पटना के पीएमसीएच अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीएमसीएच में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि युवक को गोली लगने की उन्हें सूचना मिली है. पुलिस को घटनास्थल पर रात्रि में ही भेजा गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. परिजन के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें