10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनियन मान्यता चुनाव में इसीआरईयू की जीत पर जश्न

यूनियन के सदस्यों ने किऊल जंक्शन पर निकाली विजय जुलूस

लखीसराय. विगत दिनों रेलवे के अंदर यूनियन की मान्यता को लेकर हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार को हुई. इसमें ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लॉय यूनियन ने पूर्व मध्य रेलवे में विजय प्राप्त की है. बता दें कि रेलवे की मान्यता चुनाव विगत 4 से 6 दिसंबर को हुई और मतगणना 12 दिसंबर को हुआ. इसमें ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लॉय यूनियन सबसे अधिक मत लाकर सिंगल लार्जेस्ट यूनियन बनी. इसे लेकर किऊल जंक्शन पर जीत की खुशी का इजहार करते हुए यूनियन सदस्यों ने विजय जुलूस निकाला. जुलूस क्रू लॉबी से एसएस ऑफिस, टीटी ऑफिस, कैरेज ऑफिस आरआरआइ पैनल होते अस्पताल पहुंचा. और अपनी जीत के प्रति खुशी का इजहार करते हुए रेल कर्मियों से आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके साथ ही पुरानी पेंशन बहाल करने, आठ घंटे ड्यूटी, तनाव मुक्त परिचालन, समय पर छुट्टी एवं रेस्ट समेत अन्य मुद्दाें पर कार्य करने का वादा किया गया. जुलूस में जोनल सहायक सचिव सत्यम कुमार, यूनियन के नेता राजेश कुमार, बलराम कुमार, उत्तम कुमार, मनीष कुमार, नीरज कुमार, चिंपू कुमार, आरके आयरन, प्रवीण शंकर कुमार, अरुण कुमार, निशांत कुमार, राजीव रंजन कुमार आदि शामिल थे. ———————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें