नजरअंदाज करने से बीमारी हो जाती है जानलेवा
डॉ उदय शंकर ने बच्चों को मुंह के कैंसर के पहले के लक्षण की दी जानकारी
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के प्राथमिक विद्यालय गरीब नगर में बुधवार को दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें डॉक्टर उदय शंकर ने बताया कि पान बीड़ी, गुटखा, तंबाकू, सिगरेट की लत से विद्यार्थियों को बचाना है. चार सौ से अधिक विद्यालयों में शिविर कर चुके डॉ उदय शंकर ने बताया कि जागरूकता की कमी से छोटी बीमारी भी जानलेवा हो जाती है. क्योंकि समय पर उसका उपचार नहीं हो पता. उन्होंने ब्रश करने के तरीके के बारे में जानकारी देते हुए दो बार ब्रश करने की सलाह दी. चिकित्सक ने रात को खाना खाने के बाद सोने से पहले ब्रश करना बहुत जरूरी बताया. चिकित्सक ने छात्रों को पायरिया रोग की जानकारी मुंह के कैंसर से पहले के लक्षण की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला एवं स्तनपान करा रही महिलाओं को विशेष रूप से सजग रहने की आवश्यकता है. वे बिना चिकित्सक की सलाह से दवा का सेवन न करें. इससे शिशु के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है. उन्होंने बच्चों को पैकेट बंद खाना, जंक फूड इत्यादि के सेवन नहीं करने की सलाह दी. हरी सब्जी, मौसमी फल दूध, मिक्स दाल इत्यादि का नियमित सेवन करने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है