15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय के प्रतिभागी ने दिल्ली में सीखे उद्यमों सहित कई गुर

उद्यमशीलता कौशल विकास और सूक्ष्म उद्यमों को बढ़ावा देने को लेकर महिलाओं का कौशल से संबंधित दिल्ली में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

लखीसराय. राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान नयी दिल्ली के द्वारा उद्यमशीलता कौशल विकास और सूक्ष्म उद्यमों को बढ़ावा देने को लेकर महिलाओं का कौशल से संबंधित दिल्ली में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. जिसमें जिला मिशन समन्वयक, हब, लखीसराय प्रशांत कुमार प्रदेश के अन्य प्रतिभागियों के साथ शामिल हुए. ज्वाइंट सेक्रेटरी रीता पटनायक की मौजूदगी में निपसिड के सहायक निदेशक डॉ प्रेमा पांडेय के साथ अन्य स्पेशलिस्ट प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षण कराया गया. कार्यशाला में महिला उद्यमी, महिला विकास, महिला लीड, विकास, जेंडर, मानव व्यापार, बिजनेस प्लान, स्पेशल स्पेसिक जोन, सीएसआर फंड, मार्केंटिग, स्टार्ट अप, स्किल इंडिया, मुद्रा लोन, पीएमईजीपी, लोन, क्राउड फंडिग, स्वयं सहायता समूह, सोसायटी, बिजनेस मॉडल, बिजनेस प्लान एवं मिशन शक्ति के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें प्रतिभागी के रूप में शकील अहमद, रवि गुप्ता, अमूल हैदर के अलावा बिहार से जिला मिशन समन्वयक, हब, लखीसराय प्रशांत कुमार, अररिया जिले से लैंगिक विशेषज्ञ अनुज कुमार, किशनगंज जिले से लैंगिक विशेषज्ञ सुशील कुमार झा, खगड़िया जिले से मनोसामाजिक परामर्शी अनु कुमारी, झारखंड से निलेशा कुमारी, हरियाणा से सुमन यादव, पूनम यादव के अलावा उत्तराखंड, यूपी व महाराष्ट्र से प्रतिभागियों ने कार्यशाला में भाग लिया. लखीसराय पहुंचकर प्रशांत द्वारा कार्यशाला का अनुभव अपने समकक्ष साथियों के बीच प्रस्तुत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें