लखीसराय पुलिस लाइन की टीम ने गांधी मैदान पटना को हराया
प्रखंड के इंदुपुर स्थित खेल के मैदान में नरसिंह भौरिया ठाकुरबाड़ी के तत्वावधान में टेनिस बॉल प्रीमियम लीग 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया.
बड़हिया. प्रखंड के इंदुपुर स्थित खेल के मैदान में नरसिंह भौरिया ठाकुरबाड़ी के तत्वावधान में टेनिस बॉल प्रीमियम लीग 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक विजय सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, सेवानिवृत्त जवान शिवदत्त सिंह ल ने संयुक्त रूप फीता काट कर एवं सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व बल्लेबाजी कर किया. सेवानिवृत्त शिक्षक विजय सिंह ने कहा कि इस तरह के खेल से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है, ऐसे में खेल का आयोजन हमेशा होना चाहिए. उद्घाटन मैच मुन्ना इलेवन गांधी मैदान पटना ओर सूर्या इलेवन पुलिस लाइन लखीसराय के बीच खेला गया. पुलिस लाइन लखीसराय के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मैच में लखीसराय पुलिस लाइन के टीम ने 15 ओवर 2 गेंद में सभी विकेट खोकर 135 बनाया. टीम की ओर से बल्लेबाजी करते सूर्या इलेवन पुलिसलाइन लखीसराय की टीम से पुरुषोत्तम ने 39 रन, आदर्श 35 रन, निपुण ने 14 बनाये. वहीं बल्लेबाजी करते उतरी मुन्ना 11 गांधी मैदान पटना की टीम कुंदन के 35 रनों के सहयोग से 14.4 ओवर में मात्र 97 रनों पर सिमट गया. लखीसराय पुलिस लाइन के टीम ने 38 रनों से अपनी जीत हासिल किया। मैच के हीरो मनीष मिक्सी को 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार स्वास्थ्य कर्मी अनिल सिंह द्वारा दिया गया. मैच में निर्णायक के रूप में रणविजय कुमार ने भूमिका निभायी. मौके पर शिक्षक संजीव कुमार, कृष्णमोहन कुमार , एसएसबी अनुपम कुमार, अनिल सिंह, शशिकांत कुमार, चंदन कुमार, जय कुमार, सानू कुमार सिंह, भोला सिंह, गुलशन कुमार, श्रीराम कुमार, बिक्की कुमार, राजा कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है