गौरवान्वित हुआ लखीसराय, एसपी को मिला पुलिस पदक

जिला पुलिस कप्तान पंकज कुमार को सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति की ओर से पुलिस पदक दिये जाने की घोषणा की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 9:35 PM

लखीसराय. जिला पुलिस कप्तान पंकज कुमार को सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति की ओर से पुलिस पदक दिये जाने की घोषणा की गयी है. एसपी पंकज कुमार की इस उपलब्धि पर पूरे पुलिस प्रशासन में खुशी की लहर है. इस संबंध में एसपी पंकज कुमार ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के द्वारा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया जाना अपने आप में गर्व की बात है. हालांकि उन्होंने बताया कि उन्हें पूर्व में भी गैलेंट्री अवार्ड मिल चुका है. पुलिस सेवा में लोगों की सेवा करना ही कर्तव्य होता है. जिसे वे लोग पूरी निष्ठा से करते हैं. जिसे ध्यान में रखकर ही लोगों का पदक के लिए चयन होता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की ओर से सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिये जाने की घोषणा किया जाना लखीसराय वासियों के लिए भी उपलब्धि है. क्योंकि उनकी सेवा में लखीसराय वासियों का भी योगदान रहा है.

लखीसराय एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट सहित पांच लोगों को मिला गैलेंट्री मेडल

वहीं राष्ट्रपति की ओर से की गयी पदक की घोषणा में जिले में तैनात एसएसबी 16वीं बटालियन के एक डिप्टी कमांडेंट व इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल का भी नाम गैलेंट्री मेडल के लिए शामिल है. इस संबंध में एएसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि विगत 11 फरवरी 2021 को चानन के जंगल में हार्डकार नक्सली मनसा कोड़ा को मुठभेड़ में मार गिराये जाने को लेकर एसएसबी जवानों को गैलेंट्री अवार्ड मिला है. जिसमें डिप्टी कमांडेंट हेमंत कुमार, इंस्पेक्टर शैयद अशरफ, कांस्टेबल राउत योगेंद्र रामचंद्र, जुनमोनी बरहु, रितेश कोनगरी शामिल हैं. उन्होंने सभी को पदक के लिए बधाई दी है. इसके साथ ही एएसपी अभियान ने बताया कि लखीसराय के एक और सपूत गरसंडा निवासी रौशन कुमार को मरणोपरांत गैलेंट्री मेडल दिया गया है. उन्होंने बताया कि गरसंडा निवासी रौशन कुमार सीआरपीएफ 205 कोबरा बटालियन में तैनात थे और 13 फरवरी 2019 को गया के चक्करबंधा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गये थे. जिन्हें मरणोपरांत गैलेंट्री मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version