Lakhisarai Railway Tragedy News: बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसे में तीन सगी बहनों की जान चली गई. यह घटना गोपालपुर गांव के पास शहीद जीतेंद्र हाल्ट पर हुई, जहां तीनों बहनें पटना-जसीडीह मेमू पैसेंजर(13208) ट्रेन से उतरकर अप लाइन क्रॉस कर रही थीं. अचानक तेज रफ्तार हमसफर एक्सप्रेस(22465) आ गई और तीनों को रौंदते हुए निकल गई. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
![लखीसराय में तीन सगी बहनों को हमसफर एक्सप्रेस ने रौंदा, तीनों की दर्दनाक मौत 1 Whatsapp Image 2025 01 09 At 3.48.52 Pm 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-09-at-3.48.52-PM-2-1024x768.jpeg)
शहीद जीतेंद्र हाल्ट पर हुआ दर्दनाक हादसा
मृतकों की पहचान पिपरिया निवासी संसर देवी, पीरगौरा निवासी चम्पा देवी, और राधा देवी के रूप में हुई है. तीनों बहनें गोपालपुर गांव में अपने बहनोई साधु मंडल के पिता शंभू मंडल के श्राद्ध कार्यक्रम में ब्रह्मभोज में शामिल होने जा रही थीं. घटना के बाद क्षेत्र में शोक और सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, रेलवे लाइन पार करते समय महिलाओं को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.