विभागीय शिथिलता से अपार जेनरेट में 24वें पायदान पर लखीसराय
12वीं तक के विद्यार्थियों का अपार आईडी जनरेट कार्य में लखीसराय 16वें से खिसककर 24वें पायदान पर पहुंच चुका है.
लखीसराय. डीएम के कड़े निर्देश एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के सख्ती के बावजूद प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी एवं विद्यालय कर्मी के शिथिलता के कारण 12वीं तक के विद्यार्थियों का अपार आईडी जनरेट कार्य में लखीसराय 16वें से खिसककर 24वें पायदान पर पहुंच चुका है. नवंबर माह से चल रहा अपार आईडी निर्माण कार्य को लेकर विभागीय दिशा-निर्देशों का अनुपालन न होते देखकर एसएसए डीपीओ कुमारी दीप्ति ने मंगलवार को सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक को अलग-अलग निर्धारित दिन को जिला कार्यालय में रहकर विद्यालय कर्मी को यहीं बुलाकर कार्य संपादित करने का निर्देश जारी किया गया है. एक हजार 59 चिन्हित विद्यालयों में से अभी तक 185 विद्यालय में अभी तक इसकी शुरुआत भी नहीं की गयी है. जबकि लगभग एक लाख 86 हजार 170 यू-डाइस पर अपडेटेड बच्चों में से अभी तक मात्र 72 हजार 530 लगभग 39 प्रतिशत बच्चों का ही अपार आईडी कार्ड का निर्माण किया जा सका है. डीपीओ द्वारा निर्धारित किये गये जिला कार्यालय में अलग-अलग दिन के संबंध में संभाग प्रभारी अतिकुर रहमान ने बताया कि सोमवार को कजरा के बीआरपी, बीपीएम के लिए तिथि निर्धारित की गयी है. इसी तरह मंगलवार को बड़हिया एवं चानन प्रखंड के पदाधिकारी के लिए बुधवार को लखीसराय सदर प्रखंड के साथ हलसी, गुरुवार को पिपरिया एवं रामगढ़ चौक प्रखंड तो सूर्यगढ़ा के लिए शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है. इस संबंध में डीपीओ दीप्ति ने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्देश का हरहाल में अनुपालन किया जायेगा. इसमें लापरवाही बरतने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है