फैंसी बालिका कबड्डी मैच में लखीसराय टीम ने खगौर टीम को पांच पॉइंट से किया पराजित

खेलो इंडिया स्मॉल कबड्डी ट्रेनिंग सेंटर किऊल-खगौर का गुरुवार को डीएम मिथिलेश मिश्र व खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन द्वारा फीता काट किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 7:10 PM

खेलो इंडिया स्मॉल कबड्डी सेंटर के खिलाड़ियों को मिला खेल कीट

खेल और शिक्षा का केंद्र बनेगा खगौर पंचायत: डीएम

फोटो संख्या 10- मैच के बाद खिलाड़ियों के साथ डीएम मिथिलेश मिश्र व अन्य अतिथि

प्रतिनिधि, लखीसराय. खेलो इंडिया स्मॉल कबड्डी ट्रेनिंग सेंटर किऊल-खगौर का गुरुवार को डीएम मिथिलेश मिश्र व खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन द्वारा फीता काट किया गया. इस दौरान स्मॉल सेंटर के 30 खिलाड़ियों के बीच खेल कीट एवं खेल उपकरण वितरण किया. मौके पर डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि खगौर पंचायत किऊल नदी के किनारे बसा है, यहां सरकार की कई संस्थान निर्माणाधीन है. यह खेल और शिक्षा का हब बनता दिख रहा है, संपर्क पुल बन जाने से यह शहरी क्षेत्र का हिस्सा बनेगा और यह जिले का सबसे स्मार्ट पंचायत बन जायेगा. डीएम मिथिलेश मिश्र खिलाड़ियों कार्यक्रम की अध्यक्षता खगौर पंचायत की मुखिया नाजिका खातुन और संचालन शिक्षक संजय कुमार कुमार ने किया. पूर्व मुखिया मो इरफान ने स्वागत भाषण करते हुए प्राथमिक विद्यालय वृंदावन के भवन एवं खगौर खेल मैदान निर्माण की मांग की. इससे पहले डीएम मिथिलेश मिश्र, जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, जिला कबड्डी संघ के सचिव शंभु कुमार, वरीय उपाध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद एवं खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर के प्रशिक्षक राज कुमार सहनी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस अवसर पर लखीसराय एवं किऊल खगौर बालिका कबड्डी के बीच फैंसी मैच खेला गया. जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने नारियल फोड़कर एवं टॉस उछाल कर मैच शुरू कराया. लखीसराय टीम ने पांच प्वाइंट से किऊल खगौर टीम को हरा दिया. खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, पूर्व मुखिया इरफान एवं कबड्डी संघ के सचिव ने विजेता एवं उप विजेता टीम को विनर कप देकर हौसला बढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version