23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनाया जायेगा लखीसराय का 30वां जिला स्थापना दिवस

आज से 30 वर्ष पूर्व तीन जुलाई 1994 को मुंगेर जिला से अलग कर लखीसराय जिला की स्थापना की गयी थी.

लखीसराय. आज से 30 वर्ष पूर्व तीन जुलाई 1994 को मुंगेर जिला से अलग कर लखीसराय जिला की स्थापना की गयी थी. जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष तीन जुलाई को लखीसराय जिला का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार भी जिला 30वां स्थापना दिवस मनाये जाने को लेकर लगभग तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर भी तैयारी की गयी है. जिला स्थापना दिवस के मौके पर सबसे पहले सुबह 6:30 बजे प्रभात फेरी आरलाल कॉलेज से निकाली जायेगी. आरलाल कॉलेज से प्रभात फेरी निकलकर 7:30 बजे तक गांधी मैदान पहुंचेगी. जहां पर जिलाधिकारी रजनीकांत के द्वारा प्रभात फेरी में शामिल छात्र-छात्राओं एवं अन्य को संबोधित किया जायेगा. 8:15 पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जायेगा. वहीं 9:00 बजे गांधी मैदान में लगाये गये सभी 10 विभाग के स्टॉल का उद्घाटन एवं अवलोकन किया जायेगा. जिसका सूबे के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा के द्वारा का उद्घाटन किया जायेगा. जिसमें स्थानीय विधायक प्रहलाद यादव समेत अन्य विधान पार्षद उपस्थित रहेंगे. गांधी मैदान में आयोजित छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध पेंटिंग, खेलकूद, रंगोली, मेहंदी आदि का कार्यक्रम 11:30 बजे किया जायेगा. वहीं शाम चार बजे गांधी मैदान में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. गांधी मैदान में आयोजित स्टॉल के माध्यम से जिला कृषि विभाग निबंधन कार्यालय उत्पाद विभाग नगर परिषद समेत दस विभाग का स्टॉल लगाया जायेगा. नगर परिषद के द्वारा लगने वाले स्टॉल पर कचरा से बनाये गये जैविक खाद बेचा जायेगा. वहीं जैविक विधि से उत्पादन फल सब्जियां का प्रदर्शन जिला कृषि विभाग द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. उत्पाद विभाग के द्वारा शराब का सेवन नहीं करने को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की एक टीम तैयार की गयी है. जिसमें डीसीसी कुंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, डीसीएलआर सीटू शर्मा, एसडीओ चंदन कुमार समेत और अधिकारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें