बिहार के लाल दिवाकर ने फिर से मचाया धमाल

उत्तराखंड के रुड़की में हुआ इंडिया के सबसे बड़ा टीवी रियलिटी शो जिसमें पूरे इंडिया का प्रतिभागियों में जमकर मुकाबला हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 8:58 PM

मेदनीचौकी. उत्तराखंड के रुड़की में हुआ इंडिया के सबसे बड़ा टीवी रियलिटी शो जिसमें पूरे इंडिया का प्रतिभागियों में जमकर मुकाबला हुआ. नौ जून 2024 इंडियाज टेलेंट फाइट में डांसिंग, सिंगिंग, रैपिंग, मॉडलिंग इन सभी चीजों में प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसका रिजल्ट दिनांक 14 जून 2024 को दिया गया. इंडियाज टैलेंट फाइट ऑडिशन में काफी बड़े-बड़े सेलिब्रिटी उपस्थित थे, जहां से पार्टिसिपेट का सलेक्शन होना काफी हद तक मुश्किल था. वहीं बिहार के दिवाकर कुमार ने इंडियाज टैलेंट फाइट सिंगिंग में सलेक्शन होकर अपना हुनर का परचम लहराया और पूरे बिहार का नाम रोशन किया. दिवाकर कुमार बिहार में लखीसराय जिले के छोटे से गांव मेदनीचौकी से विलॉन्ग करता है उनके पिताजी का नाम भारत भूषण है. दिवाकर कुमार की पढ़ाई बीए पार्ट 2 में चल रही है. वह अपना पढ़ाई के साथ-साथ अपना संगीत को आगे बढ़ा रहे हैं. वही मुंगेर की पल्लवी कुमारी डांस में सलेक्ट होकर अपना पूरे मुंगेर जिले का नाम रोशन की. पल्लवी कुमारी भी अपना पढ़ाई के साथ- साथ अपनी नृत्य को आगे तक ले जा रही है. लखीसराय जिले से सोनू कुमार भी संगीत में सलेक्ट होकर पूरे जिले का नाम रोशन किया. ये सभी प्रतिभागियों को टीवी पर जाने का मौका प्राप्त हुआ. इन्हें कुछ ही दिनों में टीवी शूट के लिए बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version