13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर संसदीय क्षेत्र से तीसरे बार सांसद बने ललन सिंह

परिसीमन में परिवर्तन होने के बाद मुंगेर लोकसभा का चार बार चुनाव हो चुका है. जिसमें से तीन बार सांसद बनने का मौका निर्वतमान सांसद ललन सिंह को मिला है.

लखीसराय. परिसीमन में परिवर्तन होने के बाद मुंगेर लोकसभा का चार बार चुनाव हो चुका है. जिसमें से तीन बार सांसद बनने का मौका निर्वतमान सांसद ललन सिंह को मिला है. ललन सिंह ने नये परिसीमन बनने के बाद 2009 में सांसद बने थे. जबकि 2014 में एनडीए गठबंधन से अलग होकर लड़ने पर उन्हें लोजपा की प्रत्याशी वीणा देवी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था. वहीं उसके बाद संपन्न हुए दो चुनाव 2019 व 2024 में एनडीए समर्थित उम्मीदवार बन उन्होंने लगातार दो बार मुंगेर संसदीय चुनाव में सफलता प्राप्त की. उनकी जीत से क्षेत्र के जदयू सहित एनडीए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मंगलवार की शाम उनकी जीत की खबर मिलते ही कार्यकर्ता एक दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार करते नजर आये. बता दें कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा में लखीसराय विधानसभा से सबसे ज्यादा बढ़त सांसद ललन सिंह को मिली है. वैसे भी लखीसराय विधानसभा से विधायक के रूप में सूबे के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी आते हैं. जिस वजह से लखीसराय उनकी भी प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ था. लखीसराय से सबसे ज्यादा बढ़त मिलने से एनडीए कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. हालांकि एनडीए के अधिकांश कार्यकर्ता देर शाम तक मुंगेर में ही जमे हुए हैं. देर शाम तक ललन सिंह को जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही कार्यकर्ताओं के लखीसराय लौटने की बात कही जा रही है. वहीं लखीसराय में मौजूद कार्यकर्ता अपने स्तर से जश्न मनाने में पीछे नहीं रह रहे हैं.

ललन सिंह के जीत पर ग्रामीणों ने रंग गुलाल लगा एक दूसरे को दी बधाई

चानन. प्रखंड के हरवंशपुर गांव में प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव के आवास पर ललन सिंह के जीत के खुशी में रंग गुलाल लगाकर कर एक दूसरे को बधाई दी गयी. इस दौरान ग्रामीणों के बीच मिठाई बांटी गयी. वहीं ललन सिंह की जीत पर पूरे गांव में होली का माहौल दिखा. मौके पर विपिन यादव, जीवन यादव, राजेश यादव, कुंदन कुमार, विजय कुमार तांती, लोरिक यादव, केदार शर्मा, बालदेव तांती , बुधन यादव, जगदीश यादव, मुकेश मोदी , मनोज कुमार,उचित साव सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें