केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बड़हिया में ट्रेन को हरी झंडी दिखा किया रवाना
राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बड़हिया वासियों को एक ट्रेन के ठहराव की सौगात दी.
बड़हिया. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार लखीसराय के बड़हिया पहुंचे स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बड़हिया वासियों को एक ट्रेन के ठहराव की सौगात दी. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कटिहार-टाटा 21812 डाउन का मंगलवार से बड़हिया में ठहराव मिलने पर ट्रेन के रुकने पर स्वागत किया तथा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया. इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बड़हिया पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान बड़हिया स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोरोना काल के दौरान कई ट्रेनों का उनके संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से ठहराव हटा दिया गया था. जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों के द्वारा बराबर उनसे शिकायत की जाती थी. इस दौरान आंदोलन भी किया गया. जिस पर उन्होंने रेल मंत्री से बात कर ट्रेनों के ठहराव दिये जाने की मांग रखी. जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि एक एक कर ट्रेनों का ठहराव दिया जायेगा. जिसके तहत आज से क्षेत्र के कई स्टेशनों बंशीपुर, मननपुर, कुंदर, बसुआचक हॉल्ट, शहीद जीतेंद्र हॉल्ट, भलुई हॉल्ट आदि पर अनेक ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. जिसमें बड़हिया में कटिहार-टाटा एक्सप्रेस का भी ठहराव मिला है. उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों से लोग अपने कार्य से आवागमन करते है. जिससे उन्हें इसका लाभ मिलेगा. इसके अलावा भी अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग पर रेल मंत्री ने कहा कि उन ट्रेनों की भी समीक्षा करायी जा रही है. जिसके बाद उन ट्रेनों का ठहराव दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि वे रेल मंत्री से आग्रह करेंगे कि बड़हिया व मोकामा स्टेशन को अमृत स्टेशनों में शामिल करें. मौके पर दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार, जिलाधिकारी रजनीकांत, एसपी पंकज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. यहां बता दें बड़हिया रेलवे स्टेशन पर मंगलवार से 18181 और 18182 थावे टाटानगर एवं 28181/28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव चार वर्ष के बाद प्रारंभ हो गया. जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. लोगों ने इसके लिए सांसद ललन सिंह के प्रति आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है