शहर के धरोहर के लाली पहाड़ी पिकनिक स्पॉट के रूप में है तैयार
शहर के धरोहर के लाली पहाड़ी पिकनिक स्पॉट के रूप में है तैयार
लखीसराय. शहर के धरोहर लाली पहाड़ी पिकनिक मनाने के लिए तैयार है. पहाड़ी के ऊपर झुला आदि लगाया गया है. पिकनिक मनाने के लिए यहां दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. मंगलवार से ही मेला को लेकर अलग अलग व्यवस्था की गयी है. टेंट एवं रंगीन कपड़े का पर्दा भी लगाया गया है. पहाड़ी पर चाट पकौड़ा एवं छोटे-छोटे मिठाई की दुकान भी लगा दी जाती है. लोग धूप में बैठकर बादाम छीलकर लुत्फ उठाते नहीं नजर आते हैं. इस बार लाली पहाड़ी के अलावा कृमला पार्क में भी नये साल के स्वागत के लिए मेला का आयोजन किया जायेगा. साल के पहला दिन एक जनवरी को विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर पहुंचते है, लेकिन शहर के अधिकांश लोग लाली पहाड़ी को ही चुनते है, क्योंकि यह शहर में ही स्थित है. पहाड़ी की ऊंचाई से शहर के विभिन्न हिस्सों को भी देखा जा सकता है. लाली पहाड़ी के नीचे व बाजार समिति के समीप शाम को एक मेला का भी आयोजन किया जाता है. जिसमें युवक युवती एवं अन्य वर्ग के लोग जुटते है और मेला का लुत्फ उठाता है. मेला में मीना बाजार भी लगाया जाता है. बाजार में चाट पकोड़ा मिठाई पान बच्चों के खिलौने की दुकान लगाया जाता है पहली जनवरी को लाली पहाड़ी पर कुछ युवक को टोली लजीज व्यंजन तैयार कर उसका खूब लुफ्त उठाते हैं, वैसे मंगलवार से ही लोग पहाड़ी पर जुटकर पिकनिक का आनंद उठाते वर्ष 2024 को अलविदा कहने में लगे दिखे. इसके साथ ही पिकनिक स्पॉट श्रृंगी ऋषि के बाद अधिक आनंदमयी लाली पहाड़ी को ही माना जाता है. दूसरी ओर कृमिला पार्क का भी पहली जनवरी को लोग जुटने की संभावना है. यहां बता दें कि विगत कुछ वर्षों में लाली पहाड़ी के खुदाई के बाद पहाड़ी पर बौद्ध महाविहार का विस्तृत्व भग्नावशेष मिला, जिससे अब लाली पहाड़ी पर्यटकों की नजर में भी आ चुका है. जिससे इसका महत्व अब और अधिक बढ़ गया है. लाली पहाड़ी को लेकर जिले में लाली पहाड़ी महोत्सव का भी आयोजन किया जाने लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है