Loading election data...

लालू बस पड़ाव का 75 लाख 81 हजार में हुआ टेंडर

शहर के लालू बस पड़ाव की नीलामी 75 लाख 81 हजार में संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 8:03 PM
an image

लखीसराय. शहर के लालू बस पड़ाव की नीलामी 75 लाख 81 हजार में संपन्न हो गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में नगर सभापति अरविंद पासवान, उपसभापति शिव शंकर राम, स्थायी सशक्त कमेटी के सदस्य सुरेंद्र मंडल, सुनैना देवी, शबनम बानो की उपस्थिति में नगर परिषद के सभागार में करायी गयी. लालू बस पड़ाव के निर्धारित बोली नगर परिषद के द्वारा 75 लाख 39 हजार 510 रुपये निर्धारित की गयी थी. टेंडर में पहले प्रतिभागी दीपक कुमार व दूसरा संजीव कुमार शामिल हुए. संजीव कुमार द्वारा पहले बोली 75 लाख 42 हजार 510 रुपये लगायी गयी. कुल 12 चक्र में दोनों पक्ष के बीच डाक बोली लगायी गयी. अंतिम एवं 12वें चक्र में दीपक कुमार को 75 लाख 81 हजार रुपये में लालू बस पड़ाव की नीलामी कर दी गयी. नगर परिषद के निर्धारित दर से 41 हजार 490 रुपये की अधिक बोली लगाकर बस पड़ाव की नीलामी हो गयी. इधर, पिछले शनिवार को आंबेडकर बस पड़ाव की नीलामी भी दीपक कुमार के नाम से संपन्न कराया गया. जिसमें दीपक कुमार एवं संजीव कुमार ही डाक की बोली में शामिल हुए थे. लालू बस पड़ाव में भी उपरोक्त दोनों के द्वारा बोली लगाकर बस पड़ाव का डाक लिया गया है.

दोनों बस पड़ाव को लेकर टेंडर की बोली नप के निर्धारित दर से हजारों रुपये ऊपर में ही लगी

दोनों बस पड़ाव की बोली लाखों में नहीं जा सकी. 75 लाख 33 हजार की निर्धारित बोली में 75 लाख के आगे शुरू नहीं होकर 33 हजार से आगे की बोली लगायी गयी, इस तरह की नीलामी नगर परिषद में पहली बार देखा गया कि स्टैंड की डाक बोली 50 हजार को भी पार नहीं कर सका. जबकि चार साल पूर्व यह दोनों बस पड़ाव की बोली लाखों में लगायी जाती थी. नगर परिषद में यह पहला मौका है जब सात एवं बारह चक्र की बोली में अधिकतम 42 हजार रुपये तक ही राशि बढ़ी है. इसकी मूल वजह यह है कि इस बार नप द्वारा डाक की अधिकतम राशि में रखी गयी थी.

बोले अधिकारी

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बस स्टैंड की नीलामी होने के बाद राशि जमा करने के बाद भी एग्रीमेंट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नीलामी प्रक्रिया नगर परिषद के नियमों के अनुसार की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version