Loading election data...

लालू बस पड़ाव की नीलामी, अभी तक एकल विपत्र ही है जमा

लालू बस पड़ाव को लेकर मंगलवार को स्थायी सशक्त कमेटी की बैठक की जायेगी. इसके लिए शनिवार को ही समय का निर्धारण कर लिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:22 PM
an image

लखीसराय. लालू बस पड़ाव को लेकर मंगलवार को स्थायी सशक्त कमेटी की बैठक की जायेगी. इसके लिए शनिवार को ही समय का निर्धारण कर लिया गया था. लालू बस पड़ाव की नीलामी 75 लाख 39 हजार 510 रुपये की बोली रखी गयी है, लेकिन एकल विपत्र होने के कारण टेंडर की प्रक्रिया पर सवालिया स्थिति है. आंबेडकर बस पड़ाव की नीलामी में मोकामा के दीपक कुमार के द्वारा ही अग्रधन जमा कर विपत्र प्राप्त किया था, लेकिन अचानक टेंडर के दिन संजीव कुमार के द्वारा भी अग्रधन जमा करने की बात सामने आ गयी और सात चक्र में मात्र लगभग 31 हजार की बढ़ोतरी हुई एवं अंत में दीपक कुमार के नाम से टेंडर करा दिया गया. सात चक्र में पांच हजार से भी कम राशि बढ़ाकर दोनों विपत्र धारी के बीच डाक बोली की गयी है. आंबेडकर बस पड़ाव के बाद अब मंगलवार यानि 27 अगस्त को लालू बस पड़ाव का नीलामी किया जाना है. इसमें भी एकल विपत्र होने के कारण नीलामी को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.

नीलामी की प्रक्रिया में एकल विपत्र के बाद बैठक में लोगों को पता चलता है दूसरे विपत्रधारी का नाम

लालू बस पड़ाव की नीलामी में शनिवार को एकल विपत्र होने की बात कही गयी है. रविवार एवं सोमवार को छुट्टी होने के बाद दूसरे एनआईटी धारी द्वारा अग्रधन जमा नहीं किया गया. जिससे की नीलामी प्रक्रिया को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. हालांकि इसमें चार लोगों के द्वारा एनआईटी की खरीदी गयी है. 27 अगस्त को कौन एनआईटी धारी डाक में शामिल किये जायेंगें यह स्पष्ट नहीं है.

बोले अधिकारी

नप ईओ अमित कुमार ने बताया कि अभी तक एकल विपत्र है. मंगलवार को बैठक की जायेगी. बैठक में लिए गये निर्णय मुताबिक कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version