वर्षों से वीरान पड़ा लालू बस पड़ाव हुआ गुलजार

वर्षों से वीरान पड़ा लालू बस पड़ाव पर शुक्रवार से बस लगाये जाने के बाद गुलजार हो उठा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 9:11 PM

लखीसराय. वर्षों से वीरान पड़ा लालू बस पड़ाव पर शुक्रवार से बस लगाये जाने के बाद गुलजार हो उठा है. यह पहला मौका है जब बस स्टैंड पर दो वर्ष बाद डीएम मिथलेश मिश्र के नेतृत्व में डीटीओ मुकुल पंकज मणि, एसडीओ चंदन कुमार एवं नप ईओ अमित कुमार के प्रयास से बस पड़ाव पर सभी बस को लगाकर परिचालन कराया गया. 2022 में तत्कालीन डीएम अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर तत्कालीन नप ईओ आशुतोष कुमार चौधरी के द्वारा बस पड़ाव को दुरुस्त कर बस को पड़ाव पर बसों का परिचालन करने के लिए प्रयास किया गया. इसमें तत्कालीन एसडीओ संजय कुमार के द्वारा भी प्रयास किया गया था, लेकिन वे सब सफल नहीं हो सके और बस को लालू पड़ाव पर नहीं खड़ा कर अवैध रूप बस चालक के द्वारा बाजार समिति में बस खड़ा कर सवारी को बैठाया जाता रहा था एवं बस यहीं से खुलती थी. दो साल तक पूरी तरह से लालू बस पड़ाव वीरान पड़ा हुआ था. कुछ माह पूर्व बस पड़ाव में यातायात थाना खुलने से लोगों का आवागमन बढ़ा था. शुक्रवार से डीएम स्वयं अपने साथ डीटीओ मुकुल पंकज मणि, नप ईओ के साथ सभी बस को पड़ाव पर लगाकर परिचालन कराया गया. इससे शहर वासियों को प्रशासनिक टीम पर विश्वास बढ़ा है.

मुख्य सड़क पर ई-रिक्शा का परिचालन दिखा कम

डीएम के आदेश का शहर की सड़कों पर गुरुवार से ही असर दिखायी देने लगा. गुरुवार को भी लोगों को जाम से कुछ राहत मिली थी. सभी ई-रिक्शा को रेलवे पार्किंग लखीसराय दक्षिण साइड में खड़ा कर सवारी बैठाने का निर्देश दिया. वहीं बाइपास स्थित बस खड़ा होने के कारण शुक्रवार से ई-रिक्शा का बाइपास रोड में परिचालन होने लगा है.

ट्रैफिक का जायजा लेने प्रशासनिक टीम का सुबह से मार्च हो जाता है शुरू

ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार एवं जाम के अलावा अतिक्रमण को लेकर डीएम के नेतृत्व में अधिकारियों की टोली सुबह से ही नया बाजार में मार्च करना शुरू कर देते हैं. डीएम के नेतृत्व में डीटीओ ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी एवं नप ईओ को टीम पिछले तीन दिनों से शहर का जायजा लिया जा रहा है. सभी बस चालकों को दो दिन पूर्व ही बस पड़ाव पर बस खड़ा करने का आदेश दिया गया था. वहीं ई-रिक्शा के परिचालन को लेकर ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश पूर्व में ही दिया गया था. जिसका असर गुरुवार से दिखना शुरू हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version