सूर्यगढ़ा. राज्य सरकार के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को थानों में जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद की सुनवाई की जाती है. इस कड़ी में लखीसराय जिले के विभिन्न थानों में जनता दरबार का आयोजन किया गया. मेदनीचौकी थाना में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी एवं राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार के द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी कुल तीन मामले की सुनवायी की गयी. जिसमें दो मामले का निष्पादन कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यहां मिल्की गांव के बद्री मंडल के पुत्र जयराम मंडल बनाम खावा चंद्रटोला गांव के शंकर महतो के पुत्र अजय कुमार वगैरह के बाद का निबटारा किया गया. इसके अलावा किरणपुर गांव के राम भज्जू ठाकुर के पुत्र रजनीश कुमार बनाम इसी गांव के स्व रामी मंडल के पुत्र माधो मंडल के बाद की सुनवाई कर उसका निबटारा किया गया. वहीं खावा गांव के विजय तांती की पत्नी रामदुलारी देवी बनाम इसी गांव के जमुना प्रसाद के पुत्र रंजीत कुमार के बाद में दोनों पक्षों को 31 अगस्त 2024 को अपने-अपने राजस्व कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. इधर, आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. यहां एक भी द्विपक्षीय मामले नहीं आये. जिसके कारण किसी भी मामले की सुनवाई नहीं हो पायी. उधर, चानन थाना में आयोजित जनता दरबार में राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार के द्वारा तीन मामलों की सुनवायी हुई. जिसमें किसी भी मामले का निष्पादन नहीं किया गया. पीरीबाजार थाना में भी बारिश के कारण फरियादियों की उपस्थिति नगण्य रही. माणिकपुर थाना में जनता दरबार का आयोजन नहीं हो पाया. इधर, बीरूपुर थाना में सीओ राकेश आनंद द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर दो मामलों की सुनवायी की गयी. यहां एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो पाया. इधर, बड़हिया थाने में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह एवं अंचलाधिकारी राकेश आनंद द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन कर कुल छह मामले की सुनवाई की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इनमें से चार मामले का निष्पादन कर दिया गया.
थाना परिसर में जमीन विवाद का हुआ निराकरण
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत थाना परिसर में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित, सीओ निशांत कुमार की उपस्थिति में जमीन विवाद मामले की सुनवायी की गयी. जिसमें महादेव गांव निवासी राजकुमार यादव के पुत्र राकेश कुमार बनाम स्व आंधी यादव के पुत्र नारायण यादव के बीच चल रहे भूमि विवाद में दोनों पक्ष की वार्ता सुनने के उपरांत जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन देने का निर्देश दिया गया. बिल्लो गांव निवासी स्व सरजू यादव के पुत्र तोड़ी यादव बनाम भूषण यादव शंभू यादव के बीच चल रहे जमीन विवाद में प्रथम पक्ष की अनुपस्थित रहने के उपरांत आवेदक की अनुपस्थिति रहने के कारण यह स्पष्ट होता है कि वाद के निराकरण में रूचि नहीं ली जा रही है. अतः वाद की कार्यवाही को समाप्त की गयी. शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हसौड़ी गांव निवासी मो सलीम के पुत्र मो हलीम बनाम फुलैया गांव निवासी योगेंद्र यादव व साको यादव के बीच चल रहे जमीन विवाद मामले में उसके वार्ता सुनने के बाद या सलाह दी गयी कि भूमि मालिक को जमीन वापस कर दें. वर्णित भूमि का सीमांकन 10 सितंबर को अमीन के द्वारा किया जायेगा इसके उपरांत मामले का निष्पादन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है