थाने में लगा जनता दरबार, भूमि विवाद मामलों का किया निष्पादन
राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को जिले के विभिन्न थाना में भूमि विवाद के निपटारा के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया.
सूर्यगढ़ा. राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को जिले के विभिन्न थाना में भूमि विवाद के निपटारा के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया. सूर्यगढ़ा थाना में राजस्व अधिकारी जयकांत कुमार जायसवाल के द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. यहां कुल दो मामले की सुनवाई हुई. जिसका निष्पादन कर दिया गया. जनता दरबार में बोरना गांव के स्व परमेश्वर साव के पुत्र दिनेश साव बनाम इसी गांव के स्व. मेघन यादव के पुत्र नागेश्वर यादव के अलावे चंदनपुरा गांव के स्व वासुदेव यादव के पुत्र विपिन कुमार यादव व राव वीरेंद्र सिंह रंजन बनाम सुनील कुमार यादव के बाद की सुनवायी की गयी. उक्त दोनों वाद का निष्पादन कर दिया गया. इधर, मेदनीचौकी थाना में थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी एवं राजस्व अधिकारी जयकांत कुमार जायसवाल के द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई किया गया. जनता दरबार में बस गधा गांव के स्व ब्रह्मदेव बिंद के पुत्र शिवनंदन बिंद बनाम इसी गांव के स्वर्गीय रामजी बिंद के पुत्र सूरज बिंद के मापी संबंधी वाद की सुनवायी कर उसका निष्पादन कर दिया गया. इधर, पीरी बाजार थाना में थानाध्यक्ष अशोक कुमार एवं राजस्व कर्मचारी विवेक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यहां कुल सात मामले की सुनवायी किया गया. जिसमें तीन मामले का निष्पादन कर दिया गया. वहीं पिपरिया थाना में थानाध्यक्ष शंभू शर्मा एवं अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई किया गया. जनता दरबार में कुल चार मामले की सुनवाई हुई. जिसमें एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो पाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी मामले जमीन की मापी से संबंधित था.
जनता दरबार में तीन मामलों का हुआ निष्पादन
हलसी. स्थानीय थाना परिसर में सीओ अंजली एवं प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभारी सचेंद्र कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में भूमि संबंधित विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें नया एवं पुराना मामला मिलाकर कुल पांच मामलों की सुनवाई हुई. सीओ ने बताया कि पांच मामले में तीन मामले को निष्पादित किया गया. एक मामले में दोनों पक्ष उपस्थित होने पर चंदन कुमार बनाम सरिता देवी साकिन कुसुमतार जो मापी करने को लेकर निष्पादन कर दिया गया है. वहीं एक नये मामले एवं एक पुराने मामले को लेकर दूसरे पक्ष को अगली तारीख पर बुलाया है.
चानन में दो, किऊल में एक व बन्नूबगीचा थाने में एक मामले का हुआ निष्पादन
चानन. सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न थानों में शनिवार को सीओ की अध्यक्षता मे जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें चानन थाना में दो आवेदन आया. जिसमें दोनों का निष्पादन किया गया. जबकि किऊल थाना में दो आवेदन जिसमें एक का निष्पादन किया गया और दूसरा के लिए समय दिया गया. वहीं नक्सल थाना बन्नूबगीचा में तीन मामला आया. जिसमे एक का निष्पादन किया गया दो के लिए समय दिया गया. उपरोक्त आशय की जानकारी अंचलाधिकारी रवि प्रसाद ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है