जनता दरबार में भूमि विवाद के मामलों का किया निष्पादन

राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में शनिवार को जिले भर के विभिन्न थानों में जनता दरबार का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 8:03 PM

सूर्यगढ़ा . राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में शनिवार को जिले भर के विभिन्न थानों में जनता दरबार का आयोजन किया गया. सूर्यगढ़ा थाना में अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार एवं सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम के द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. यहां एक मामले में दोनों पक्ष के लोग उपस्थित थे. उक्त मामले में कागजात के अवलोकन के पश्चात अंचलाधिकारी ने कहा कि सरकारी अमीन के साथ में स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर मामले की जानकारी लेंगे. इसके पश्चात मामले की सुनवाई की जायेगी. उधर, पिपरिया थाना में अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ परवीन अनुरंजन के द्वारा जनता दरबार आयोजित कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. सीओ ने बताया कि यहां एक मामले की सुनवाई हुई. जिसका निष्पादन कर दिया गया. इधर, मेदनीचौकी थाने में थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार एवं राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार के द्वारा भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि यहां कुल चार मामले की सुनवाई हुई, जिसमें दो का निष्पादन कर दिया गया. उधर, चानन थाना में थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद एवं राजस्व कर्मचारी दीपेंद्र कुमार के द्वारा भूमि विवाद संबंधी दो मामलों की सुनवाई की गयी, जिसमें किसी भी मामले का निष्पादन नहीं हो पाया. तीन अन्य नये मामले आये. इसमें दोनों पक्षों को नोटिस कर सुनवाई की अगली तिथि में उपस्थित होने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version