ग्राम कचहरी में जमीन बंटवारे के विवाद का किया गया निबटारा

ताजपुर पंचायत के ग्राम कचहरी में रविवार को कुल चार मामले में एक जमीन के बंटवारे के विवाद का निबटारा किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 6:29 PM

मेदनीचौकी. ताजपुर पंचायत के ग्राम कचहरी में रविवार को कुल चार मामले में एक जमीन के बंटवारे के विवाद का निबटारा किया गया. ताजपुर पंचायत के सरपंच की अध्यक्षता में भिड़हा पंचायत भवन में ग्राम कचहरी लगाया गया. सरपंच अजीत कुमार ने बताया कि लंबे समय से भिड़हा निवासी वादी मसोमात ललिता देवी पति स्व नागेश्वर महतो वनाम सुरेंद्र महतो, अरुण महतो, आनंदी महतो तीनों का पिता शहदी महतो दोनों के बीच जमीन बंटवारे का विवाद चल रहा था. ग्राम कचहरी में मामला एक पखवारे पूर्व से वादी के द्वारा जिरह के लिए लाया गया था. रविवार को दोनों पक्षों के सहमति बनाते हुए बंटवारा विवाद को निबटारा कर दिया जिसको दोनों पक्षों ने आम सहमति से स्वीकार कर लिया. ग्राम कचहरी में मौके पर उप सरपंच सुनीता सिन्हा, न्याय मित्र पुनीत सिन्हा, पंच चंदन कुमार, राजेश मंडल, जवाहर साव, मीना देवी, मंजुला देवी, ग्रामीण मनोरमा देवी, श्यामनारायण मंडल, राजेश कुमार आदि मौजूद थे. सरपंच ने बताया कि तीन और मामला लंबित है, जिसका निबटारा अगले ग्राम कचहरी में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version