पोखर पर अतिक्रमण कर रहे भू-माफिया, डीएम को पत्र

भू-माफिया के द्वारा तालाब को भरकर उसे बेचा जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 7:20 PM

लखीसराय. ग्लोबल वार्मिंग से मुकाबला करने के लिए एक तरफ पौधे लगाने के साथ-साथ जल संरक्षित करने के लिए तालाब, पईन, आहर आदि का जीर्णोद्धार करने की बात चल रही है तो दूसरी तरफ भू-माफिया के द्वारा तालाब को भरकर उसे बेचा जा रहा है. जिस पर रोक लगाने के लिए स्थानीय लोगों ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र के आलोक में नगर परिषद के मिशन सीईओ दीपक कुमार द्वारा जांच की गयी है. शहर के वार्ड नंबर छह स्थित कामास्थान पोखर में मिट्टी भराई कर अतिक्रमण कर बेचा जा रहा है. पोखर खाता नंबर 23 खसरा नंबर 217 में एक एकड़ 79 डिसमिल में है. जिसे भू-माफिया द्वारा अतिक्रमण कर बेचा जा रहा है. पोखर अतिक्रमण का जांच कर रहे नप मिशन सीईओ ने बताया कि यह जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकती है. इधर, नप ईओ अमित कुमार ने बताया कि पोखर के अतिक्रमण की जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है. जो को अभी तक अप्राप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version