सूर्यगढ़ा. जिले के विभिन्न थानों में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में राजस्व अधिकारी जयकांत जायसवाल के द्वारा जनता दरबार आयोजित कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. यहां आयोजित जनता दरबार में मानव गांव के स्व. रामदेव सिंह के पुत्र हरिशंकर कुमार बनाम इसी गांव के स्व रामफल सिंह के पुत्र कृष्णनंदन सिंह के खतियानी भूमि के मापी विवाद का निष्पादन कर दिया गया. राजस्व अधिकारी ने बताया कि पांच अन्य मामले आये जिसमें नोटिस कर दोनों पक्षों को अगली तिथि में उपस्थित होने को कहा गया है. इधर, पीरीबाजार थाना में राजस्व अधिकारी जयकांत जायसवाल एवं थानाध्यक्ष अशोक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. राजस्व अधिकारी ने बताया कि यहां तीन मामले की सुनवाई हुई, जिसमें एक मामले का निष्पादन हो पाया. मेदनीचौकी थाना में थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी एवं राजस्व अधिकारी जयकांत जायसवाल के द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. राजस्व अधिकारी ने बताया कि यहां भी तीन मामले की सुनवाई हुई जिसमें एक मामला का निष्पादन कर दिया गया. इधर, चानन थाना में अंचलाधिकारी चानन रवि कुमार के द्वारा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. यहां चार मामले की सुनवाई हुई. जिसमें तीन मामलों का निष्पादन कर दिया गया जबकि एक मामले में दोनों पक्षों को नोटिस कर अगली तिथि में पुनः उपस्थित होने को कहा गया है. पिपरिया थाना में प्रभारी राजस्व अधिकारी विपिन कुमार के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. प्रभारी राजस्व अधिकारी ने बताया कि यहां दो मामलों की सुनवाई हुई, जिसमें एक मामले का निष्पादन हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है