ट्रेन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त

किऊल आरपीएफ ने डाउन गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. जब्त शराब को लेकर कानूनी कार्रवाई की गयी है.

By Prabhat Khabar Print | June 23, 2024 9:32 PM

लखीसराय. किऊल आरपीएफ ने डाउन गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. जब्त शराब को लेकर कानूनी कार्रवाई की गयी है. आरपीएफ के उप निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस डाउन नागालैंड डैम से कोलकाता की ओर जाने वाली ट्रेन के बोगी नंबर एम थ्री कोच के सीट नंबर 55 के नीचे से सात लावारिश अवस्था में बैग बरामद किया गया है. कोच में बैठे यात्री से बैग के बारे में पूछा गया तो किसी ने बैग को अपना नहीं बताया. आरपीएफ में सभी सातो बैक को उतार कर जब नीचे चेक किया तो उसमें शराब की बोतल भरी हुई थी. उप निरीक्षक ने बताया कि सुप्रियर विस्की रॉयल स्टैग के 750 एमएल की 35 बोतल, बैरल सिलेक्ट विस्की आरएस के 750 एमएल की आठ बोतल, रेयर एजड विस्की आरएस का 750 एमएल की नौ बोतल बरामद की गयी है. शराब बरामद के क्रम में सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार धावा बल के साथ मौजूद थे. वहीं उप निरीक्षक रमेश कुमार के द्वारा प्रथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

रामगढ़ चौक पुलिस ने दो शराबियों को किया गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरवा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर दो शराबियों को एसआइ पांडव सिंह ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष ने बताया कि शेखपुरवा गांव निवासी जगदेव मांझी के पुत्र दिलीप मांझी एवं बीजों मांझी के पुत्र राजू मांझी दोनों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version