लखीसराय. 13 मई सोमवार को मुंगेर लोकसभा के होने वाले चुनाव को लेकर आज यानि शनिवार को प्रचार का अंतिम दिन है. जिसे लेकर प्रत्याशी व उनके समर्थक प्रचार-प्रसार में जी जान से जुटे हैं. इसी क्रम में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में राजनेताओं के द्वारा शनिवार को तूफानी दौरे किये जायेंगे. जिसके तहत निवर्तमान सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के समर्थन में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री मंत्री श्रवण कुमार, विधायक प्रफुल्ल मांझी सहित अन्य नेताओं द्वारा जिले के दो अलग-अलग जगहों पर चुनाव सभा को संबोधित किया जायेगा. जिसमें शनिवार की सुबह दस बजे से रामगढ़ चौक प्रखंड के बकियाबाद में तथा 11 बजे से कजरा के नरोत्तमपुर के मैदान में चुनाव सभा का आयोजन किया गया है. जिसके लिए हेलीपैड व मंच का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता के समर्थन में पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रामगढ़ चौक प्रखंड के शेखपुरवा गांव में दोपहर तीन बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जिसके लिए राजद नेताओं के द्वारा सभा स्थल का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया. मौके पर मौजूद राजद नेता भूषण यादव ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष के साथ राज्यसभा सांसद मनोज झा, वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी भी सभा को संबोधित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है