नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज लखीसराय में
यहां लखीसराय एवं शेखपुरा जिले के समीपवर्ती चार विधानसभा क्षेत्रों के करीब एक हजार कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
लखीसराय. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के शनिवार को सदर प्रखंड के गढ़ी विशनपुर स्थित बुद्धा रिसोर्ट होटल में निर्धारित कार्यकर्ता दर्शन सह जन संवाद कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है.
कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
सात दिसंबर को यात्रा के तीसरे चरण के चौथे दिन तेजस्वी यादव लखीसराय पहुंचेंगे. यहां लखीसराय एवं शेखपुरा जिले के समीपवर्ती चार विधानसभा क्षेत्रों के करीब एक हजार कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल को सजाने, बैठने की व्यवस्था और लोगों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. पूर्व विधायक फुलेना सिंह के नेतृत्व में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. इस संवाद के माध्यम से तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर समाधान का भरोसा देंगे. पूर्व विधायक फुलेना सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित करना और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा कर आगामी रणनीतियों पर विचार करना है. इस जनसंवाद को आगामी चुनावों की तैयारियों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. इधर, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं एसपी अजय कुमार ने नेता प्रतिपक्ष के कार्यक्रम को लेकर संयुक्त आदेश जारी कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की है. शेखपुरा से लखीसराय इनका आगमन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है