नप बोर्ड की बैठक में लिया गया प्रस्ताव
नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को नप अध्यक्ष डेजी कुमारी की अध्यक्षता में नगर प्रशासन बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गयी. नप इओ रवि कुमार आर्य की मौजूदगी में हुए बैठक के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. साथ ही कई प्रस्ताव को पास किया गया. बैठक के बीच आपसी विचार और विमर्श बाद दुर्गा पूजा के मद्देनजर जगदंबा पथ स्थित हर पोल पर एलईडी लाइट, सजावट, गंगा घाट से मंदिर तक कालीन आदि की व्यवस्थाओं पर मुहर लगे. साथ ही स्वच्छता अंतर्गत हर शौचालय का रंग रोगन व बिजली की बेहतर व्यवस्था, सड़क किनारे लगाये गये पौधों की सुरक्षा के लिए जाली लगाये जाने का निर्णय लिया गया. वार्ड संख्या 6, 7, 12, 18 के लिए आये योजना की स्वीकृति प्रदान करते हुए हर वार्ड से एक-एक योजनाओं को सूची में लिया गया. जल्द ही आ रहे ठंड के मौसम को ध्यान में रखकर छह हजार कंबल की खरीद का प्रस्ताव को बोर्ड में लाया गया. जिसपर सबों ने अपनी सहमति प्रदान की. बैठक के बीच पार्षद लुर्की देवी, नूतन देवी, उषा देवी, रानी देवी, प्रभा देवी, अरविंद कुमार, रिंकू देवी, रोहित कुमार, अमित शंकर, विक्की कुमार, पूजा देवी, प्रेमचंद सिंह, अविनाश कुमार, नगर कर्मी मृत्युंजय कुमार मुन्ना उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है