राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर लगाया विधिक जागरूकता शिविर

शनिवार को जिले के चानन प्रखंड कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 11:08 PM

चानन. शनिवार को जिले के चानन प्रखंड कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा एवं सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार के दिशा निर्देश पर किया गया. बीडीओ प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में एवं अंचलकर्मी संतोष कुमार के मंच संचालन में आयोजित शिविर में अपने अध्यक्षीय संबोधन भाषण में बीडीओ ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों को निशुल्क और सक्षम विधिक सेवा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार का गठन किया गया है. जिसके तहत राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यरत है. इसका लाभ हमें अधिक से अधिक प्राप्त करना चाहिए. लोक अदालत में दोनों पक्ष की सहमति से विवाद का निबटारा करवाया जाता है, जिसमें किसी भी पक्ष की हार नहीं होती है. मुख्य वक्ता प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ने कहा कि आगामी 14 सितंबर को वर्ष का तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय परिसर लखीसराय में लगाया जायेगा. जहां आप अपने समझौते योग्य वाद का निबटारा करवा सकते हैं. राष्ट्रीय लोक अदालत पंचायत का ही एक बड़ा रूप है, जहां दोनों पक्ष की सहमति से ही समस्या का निदान संभव हो पाता है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार में समाधान केंद्र संचालित है, जहां आप अपनी समस्याओं का उचित समाधान निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ अगर आप गरीब व्यक्ति हैं और अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं है, तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा निशुल्क विद्वान अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है. जिनके माध्यम से आप अपने मुकदमे की उचित पैरवी करवाते हुए सुलभ और सस्ता न्याय प्राप्त कर सकते हैं. राष्ट्रीय लोक अदालत न्याय सबके द्वार के तहत कार्य करता है. जागरूकता शिविर में पंचायत समिति शिवनंदन बिंद, पाराविधिक स्वयंसेवक आरती कुमारी, प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक शंभू कुमार सिंह, ग्रामीण नीरज कुमार, बद्री महतो, बजरंगी साह, रामलखन यादव, बौधु राम, जोगी यादव, संजीव कुमार, राजकुमार, रामवृक्ष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version