किऊल महोत्सव को राजकीय महोत्सव में शामिल करने के लिए डीएम ने लिखा पत्र

किऊल महोत्सव के संयोजक नवल कुमार के आवेदन के आलोक में पत्र लिखकर राजकीय महोत्सव में शामिल करने की बात कही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 7:03 PM

लखीसराय. किऊल महोत्सव को राजकीय महोत्सव में शामिल करने के लिए डीएम मिथिलेश मिश्र ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग के संस्कृति कार्य निदेशक को किऊल महोत्सव के संयोजक नवल कुमार के आवेदन के आलोक में पत्र लिखकर राजकीय महोत्सव में शामिल करने की बात कही है. इस संबंध किऊल महोत्सव के संयोजक नवल कुमार के द्वारा सूचना दिया गया कि पिछले 18 वर्षों से जनवरी माह 22, 23 एवं 24 को तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान भव्य कलश शोभायात्रा निकाला जाता है वहीं विद्वान पंडित के द्वारा प्रवचन कराया जाता है इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से नाम चिन्ह कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने के लिए आमंत्रित किया जाता है. वर्तमान में स्थानीय आयोजकों द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग राशि से कार्यक्रम किया जाता है. 11 जनवरी 2025 को स्थानीय एक कार्यक्रम के दौरान लोगों द्वारा उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार विजय कुमार सिन्हा से किऊल महोत्सव को राजकीय महोत्सव में शामिल करने की मांग की गयी थी. इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री ने उचित प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. पूर्व में भी 2016 में तत्कालीन जिलाधिकारी ने किऊल महोत्सव को राजकीय महोत्सव में शामिल करने का अनुरोध किया था. किऊल महोत्सव के संयोजक के अनुरोध पर किऊल महोत्सव को सफल संपन्न कराने के लिए पांच लाख की राशि आवंटन का अनुरोध किया गया है.

महोत्सव के संयोजक नवल कुमार ने डीएम को पत्र लिखकर कहा है कि पिछले 18 वर्षों से जनवरी माह के 22, 23 एवं 24 को कार्यक्रम आयोजित की जाती है. जिसमें बिहार सरकार के मंत्री एवं सांसद समेत जिले के बड़े-बड़े अधिकारी शिरकत कर चुके हैं. उन्होंने पत्र में जिक्र किया है कि केआरके मैदान से कार्यक्रम को लेकर भव्य तरीके से कलश शोभायात्रा निकाली जाती है. वहीं संध्या पहर देश के कई राज्यों के बड़े बड़े कलाकार के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाता है. विद्वान पंडित के द्वारा प्रवचन भी किया जाता है. उन्होंने राजकीय महोत्सव के दर्जा मिलने पर और भी धूमधाम से कार्यक्रम करने की बात कही है.

आयोजकों ने डिप्टी सीएम व डीएम को दी बधाई

लखीसराय. किऊल महोत्सव के आयोजक नवल मंडल, सुरेश सिंह, श्रवण मंडल, अरुण कुमार, रविकांत यादव, राम ईश्वर यादव ने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा एवं डीएम मिथिलेश मिश्रा को राजकीय महोत्सव में शामिल करने के प्रयास को लेकर बधाइ एवं धन्यवाद दिया है. आयोजक ने कहा है कि डिप्टी सीएम एवं डीएम के प्रयास से किऊल महोत्सव को राजकीय महोत्सव में शामिल करने के लिए वर्षों का सपना पूरा होने की पूरी संभावना है. आयोजकों ने कहा है कि राजकीय महोत्सव के दर्जा मिल जाने के बाद किऊल महोत्सव जिले में एक अच्छा स्थान का सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version