किऊल नदी पर पुल निर्माण की मांग को ले विधायक को लिखा पत्र
पथला घाट लखीसराय से गायत्री मंदिर किऊल तक किऊल नदी पर पुल निर्माण को लेकर पुल निर्माण समिति की एक बैठक रविवार को आयोजित की गयी.
लखीसराय. पथला घाट लखीसराय से गायत्री मंदिर किऊल तक किऊल नदी पर पुल निर्माण को लेकर पुल निर्माण समिति की एक बैठक रविवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता निर्माण समिति के सचिव शिवनंदन पंडित द्वारा की गयी. बैठक में विधायक प्रहलाद यादव को पुल निर्माण के लिए एक पत्र लिखने का फैसला लिया गया. पुल निर्माण समिति के लोगों ने पत्र में विधायक को कहा है कि जनता की चिर प्रतीक्षित मांग पथला घाट से गायत्री मंदिर तक किऊल नदी पर पुल निर्माण कराने की मांग की है. पुल निर्माण करवाना अनिवार्य होने की बात कही गयी है. पुल निर्माण जनता की जीवन मरण एवं मान सम्मान का सवाल है. इस पुल के निर्माण हो जाने से लखीसराय रेलवे स्टेशन से किऊल रेलवे स्टेशन की दूरी कम हो जायेगी एवं एक संपर्क पथ मिल जायेगा. पुल निर्माण नहीं होना से लाखों लोगों की ज्वलंत समस्या बनी हुई है. समिति के लोगों ने पत्र में कहा कि पुल निर्माण करवाना आप ही से संभव है. इसके लिए आपके द्वारा अथक प्रयास करना चाहेंगे. समिति के लोगों ने कहा है कि पुल निर्माण समिति के अध्यक्ष भी आप हैं. इसलिए पुल निर्माण जल्द करना चाहेंगे. बैठक में लोजपा के प्रदेश महासचिव जॉन मिल्टन, भाजपा के दिनेश चंद्रवंशी, व्यवसायी रामगोपाल डोलिया, त्रिवेणी पांडेय, पूर्व उप मुखिया मोहन कुमार यादव, नागेश्वर तांती, पिंटू कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है