पीरीबाजार. पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन अंतर्गत जमालपुर किऊल रेलखंड पर मसूदन रेलवे एवं अभयपुर रेलवे स्टेशन के बीच कसबा स्थित समपार फाटक संख्या 23 के पास आरयूबी कार्य प्रगति पर है. इसके तहत एलएचएस बॉक्स का निर्माण किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. संवेदक द्वारा मानक को ताक पर मनमाने तरीके से किया जा रहा है. संवेदक मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं. एलएचएस बॉक्स की ढलाई सेल्फ ऑटोमेटिक मशीन के बदले साधारण मशीन से किया जा रहा है. जबकि रेलवे के नियमानुसार ढलाई का कार्य सेल्फ लोडिंग कंक्रीट मिक्सर मशीन से की जानी है. उक्त मशीन से ढलाई के बाद उक्त मशीन में स्पष्ट होता है कि कितनी मात्रा में सीमेंट तथा कितने मात्रा में बालू व पानी का मिश्रण किया जाना है. जबकि साधारण मशीन में मैनुअल ही कार्य होता है. इसके संबंध पूछे जाने पर मौके पर कार्य करा रहे लोगों ने बताया कि ऑटोमेटिक सेल्फ लोडिंग कंक्रीट मिक्सर खराब हो गया है. एलएचएस इंसर्शन को लेकर 22 फरवरी को पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक संभावित है. ऐसे में कार्य ससमय पूरा करने के लिए साधारण मशीन से अभी ढलाई कार्य किया जा रहा है.
बोले अधिकारी
पांच बॉक्स ऑटोमेटिक सेल्फ लोडिंग कंक्रीट मिक्सर मशीन से ढलाई की गयी है. छठा बॉक्स ढलाई के दौरान मशीन खराब हो गया है. ऐसे में साधारण मिक्सर मशीन से इसे पूरा किया जा रहा है.
ओम प्रकाश भगत, एसएसई, जमालपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है