15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर पंचायत में बनेगी लाइब्रेरी, किताब खरीदने के लिए मिलेगा अनुदान

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायती राज कार्यालय में गुरुवार को बीपीआरओ रचित कुमार अग्रवाल ने पंचायत सचिवों के साथ बैठक की.

सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायती राज कार्यालय में गुरुवार को बीपीआरओ रचित कुमार अग्रवाल ने पंचायत सचिवों के साथ बैठक की. जिसमें उनके कार्यों की समीक्षा की गयी तथा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश की जानकारी दी गयी. बीपीआरओ ने बताया कि अभी सरकार की दो प्रमुख प्राथमिकताएं हैं. जिस पर काफी प्रभावी तरीके से काम हो रहा है. हर पंचायत में लाइब्रेरी स्थापित करने की योजना है, इसके अंतर्गत कोई भी पंचायत भवन, सामुदायिक भवन या पूर्व में लाइब्रेरी बनी है, उसका जीर्णोद्धार कर वहां लाइब्रेरी स्थापित करना है. सरकार की तरफ से लाइब्रेरी के लिए 2 लाख तक का अनुदान किताब खरीदने के लिए दिया जा रहा है. इसमें आधी पुस्तकें बिहार के लेखकों की तथा आधी पुस्तके पूरे भारतवर्ष के लेखकों की शामिल होंगी. ग्रामीण इलाकों में इसे पठन-पाठन में लोगों को काफी सहूलियत होगी, उन्हें आसानी से पुस्तक उपलब्ध हो सकेंगी. इसके अलावा पौधारोपण योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इसके तहत प्रत्येक पंचायत में पांच पौधे लगाने हैं. पहले से भी यह कार्य किया जा रहा है. सभी पंचायत सचिव को अपने मुखिया एवं वार्ड सदस्य के साथ मिलकर अपने-अपने पंचायत में पांच पेड़ लगवाने का निर्देश दिया गया. बैठक में पंचायत सचिव अशोक झा, दिवाकर कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें