पंचायतों में लोगों के पठन-पाठन के लिए जल्द खुलेगा पुस्तकालय

प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव एवं पंचायत कर्मी के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 9:00 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव एवं पंचायत कर्मी के साथ बैठक की. बैठक में स्पष्ट रूप से बताया गया कि अब प्रखंड के सभी पंचायतों में एक माह के अंदर लोगों के पठन-पाठन के लिए पुस्तकालय खोला जायेगा. जिसमें ग्राम पंचायत नोनगढ़, भंवरिया, शरमा, नंदनामा एवं औरे में पुस्तकालय के लिए पूर्व से बना सरकारी भवन को चिन्हित कर लिया गया है. जल्दी उन सभी सरकारी भवनों में पुस्तकालय खोले जायेंगे. जिसमें पेपर दैनिक पत्रिका, उपन्यास, धार्मिक पुस्तक एवं आम लोगों के पढ़ने लायक कई प्रकार की जानकारी वर्धक पुस्तकों को रखा जायेगा. वहीं रामगढ़ चौक प्रखंड के कुल सात पंचायत में सरकार के द्वारा प्रायोजित योजना के तहत सोलर लाइट लगवायी गयी है. जिसमें कहीं-कहीं से खराब होने की सूचना भी मिल रही है. उन सभी खराब पड़े सोलर लाइट को चिन्हित का उसकी सूची उपलब्ध करने की जानकारी दी गयी, ताकि एजेंसी के द्वारा पुनः उन सभी लाइटों को ठीक कराया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायत के टोला मोहल्ला गांव में जहां आज तक मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल का लाभ लोगों को नहीं मिला है, उन सभी स्थानों को चिन्हित कर उसकी सूची पीएचइडी विभाग को भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version