अतिवृष्टि व अनियमित बिजली कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त
क्षेत्र में अतिवृष्टि व अनियमित विद्युत आपूर्ति से आम जनजीवन पूरी तरह बेपटरी हो गया है.
सूर्यगढ़ा. क्षेत्र में अतिवृष्टि व अनियमित विद्युत आपूर्ति से आम जनजीवन पूरी तरह बेपटरी हो गया है. गुरुवार को लगातार बारिश के बाद पूर्वाहन 11 से ही सूर्यगढ़ा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप रही. गुरुवार पूरी रात क्षेत्र के लोग ढिबरी युग में जीने को मजबूर रहे. ऊमस भरी गर्मी के कारण लोगों को रात जाग कर बितानी पड़ी. सुबह करीब पांच बजे सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल हो पायी. इसके बाद भी हर थोड़ी देर के बाद लगातार बिजली कट रही थी.
बदहाल विद्युत व्यवस्था से लोगों में आक्रोश
सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में बदहाल विद्युत व्यवस्था की वजह से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों की शिकायत है कि बारिश शुरू होने के बाद से ही प्रतिदिन फॉल्ट की वजह से लगातार कई घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है. दो दिन पूर्व भी खर्रा गांव के समीप 33 केवीए विद्युत तार में वज्रपात के कारण लगातार कई घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहा. हालत यह है कि हल्की बूंदाबांदी शुरू होते ही बिजली काट दी जा रही है. बारिश थमने के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पा रहा है. हर थोड़ी देर के अंतराल में बिजली कट रही है. सूर्यगढ़ा क्षेत्र के उपभोक्ताओं की मानें तो क्षेत्र में प्रतिदिन 12 घंटे भी सही तरीके से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है.आंदोलन के मूड में उपभोक्ता
वाणिज्य संघ सूर्यगढ़ा के बैनर तले सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के उपभोक्ता अनियमित विद्युत आपूर्ति के विरोध में आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं. वाणिज्य संघ के सदस्यों ने बताया कि सूर्यगढ़ा के ग्रामीण इलाके की बात तो दूर शहरी क्षेत्र में भी उपभोक्ताओं को बिजली नसीब नहीं हो पा रही है. सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में उपभोक्ताओं को 12 घंटे भी बिजली नसीब नहीं हो पा रही है. कभी 33 केवीए तार में फॉल्ट तो कभी 11 केवीए तार में फॉल्ट तो कभी पावर सब ग्रिड में फॉल्ट की बात कह कर हर दिन लगातार कई घंटे बिजली कट रही है. सूर्यगढ़ा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को लगातार बहाल किये जाने की मांग को लेकर वाणिज्य संघ विभाग के पदाधिकारी से मिलकर अपना विरोध दर्ज करेगा और जरूरत हुई तो आंदोलन किया जायेगा.
सूर्यगढ़ा में पावर ग्रिड बने तो बन सकती है बात
स्थानीय लोगों के मुताबिक सूर्यगढ़ा में आधा दर्जन पावर सब स्टेशन है. पुराना सलेमपुर पावर सब स्टेशन से सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के अलावे मानिकपुर क्षेत्र एवं धनौरी से पवई तक के ग्रामीण इलाके में विद्युत आपूर्ति होती है. इसके अलावा हैवतगंज पावर सब स्टेशन से मेदनीचौकी क्षेत्र को, कजरा पावर सब स्टेशन से कजरा क्षेत्र को, पीरीबाजार पावर सब स्टेशन से पीरीबाजार क्षेत्र को, रामपुर पावर सब स्टेशन से रामपुर पंचायत के अलावा चानन क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति होती है. समीप के शाम्हो पावर सब स्टेशन से शाम्हो अकहा कुरहा प्रखंड क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति होती है. लखीसराय में ग्रिड से इन पावर सब स्टेशन को विद्युत आपूर्ति होती है. इससे सर्वाधिक परेशानी बनी हुई है. अक्सर 33 केवीए तार में फॉल्ट आता है. अगर सूर्यगढ़ा में 133 केवीए पावर ग्रिड बने तो क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में सुधार हो सकता है. सूर्यगढ़ा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार बिजली कट रही है. बारिश शुरू होते ही स्थिति और भी बिगड़ गयी है. अक्सर रात भर बिजली गुल हो जाती है. ऐसे में विकास के इस दौर में सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है.शंभू वर्मा, सचिव, वाणिज्य संघ सूर्यगढ़ा
सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र सहित पूरे इलाके में अनियमित विद्युत आपूर्ति लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है. विकास के इस दौर में भी क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था 90 के दशक जैसी है. व्यवस्था में सुधार होना आवश्यक है.जटाशंकर शर्मा, विद्यालय प्रधान
हाल के दिलों में सूर्यगढ़ा इलाके में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बेपटरी हो गयी है. कब बिजली आती है और कब गुल हो जाती है इसका पता ही नहीं चलता. हर दिन लगातार कई घंटे बिजली कट रही है. इससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.विजय यादव, दवा करोबारी
सरकार के लगातार प्रयास के बाद भी विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है. जिले में डिमांड के मुताबिक विद्युत आपूर्ति हो रही है. फिर भी लचर विद्युत व्यवस्था की वजह से सूर्यगढ़ा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली कट रही है. सूर्यगढ़ा में 133 केवीए का पावर ग्रिड बने तो व्यवस्था में सुधार हो सकता है.संदेश पटेल, शिक्षक
सूर्यगढ़ा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को लगातार बहल रखने का प्रयास किया जा रहा है. बारिश के मौसम में फॉल्ट की वजह से कार्य में परेशानी हो रही है. व्यवस्था में सुधार का प्रयास हो रहा है.
अरविंद कुमार, सहायक अभियंता, विद्युत अवर प्रमंडल सूर्यगढ़ा B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है