सूर्यगढ़ा. नगर परिषद के सलेमपुर रोड स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के निदेशक अभिषेक आनंद की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस एवं उनके जीवन के मुख्य झलकियां की आकर्षक प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अभिषेक आनंद एवं प्राचार्य लाल तेंदू मोहंती द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर किया गया. विद्यार्थियों ने ईसा मसीह के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मानवता की भलाई के लिए परमात्मा ने ईसा मसीह को सबसे महान और अमूल्य उपहार के रूप में संसार को भेंट किया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का संपूर्ण जीवन मानवता की भलाई एवं पीड़ितों की सेवा में समर्पित रहा है. यह त्यौहार हमें मानव धर्म का निर्माण करने की प्रेरणा देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है