22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से निराश किसानों में लौट आयी जान, खुश होकर गिरा रहे धान का बिचड़े

किसानों के लिए अच्छी बारिश दोहरी खुशी लेकर आयी है. कृषि वैज्ञानिक शंभू राय की माने तो बारिश से किसानों को फायदा ही मिला है.

हलसी. किसानों के लिए अच्छी बारिश दोहरी खुशी लेकर आयी है. कृषि वैज्ञानिक शंभू राय की माने तो बारिश से किसानों को फायदा ही मिला है. इस बारिश से जुट, मूंग, आम आदि फसलों को भी काफी फायदा हुआ है. अत्यधिक धूप के कारण जहां खेतों से नमी गायब हो चुकी थी, वहीं बारिश के बाद खेतों में नमी बढ़ गयी है. जिससे किसानों को काफी फायदा होगा. किसानों को लगातार दो फसल मौसम खरीफ और रबी में सूखे का सामना करना पड़ा था. कुएं तालाब और नदी जैसे जल स्रोत सूख गये थे. इसके कारण किसानों को सिंचाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

बारिश के कारण किसानों के चेहरे इस बार खिले हुए हैं. क्योंकि इस बार मौसम विभाग ने बिहार में अच्छी बारिश की भविष्यवाणी की है. वहीं मानसून की शुरुआत के साथ ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है. हालांकि इस बार मानसून थोड़ा देर से जरूर आया. इसके कारण किसान थोड़े निराश भी जरूर हुए, पर 28 जून से 04 जुलाई तक झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान वापस लौट गयी. अच्छी बारिश के कारण किसानों में काफी खुशी है. क्षेत्र में नहर-आहर में भी पर्याप्त मात्रा में पानी आ जाने से किसानों को सिंचाई में आसानी होगी.

बता दें कि बारिश नहीं होने के कारण किसानों को धान के बिचड़ा को सिंचाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब बारिश होने के बाद किसान अच्छे से धान की खेती के लिए खेतों को तैयार कर पायेंगे. सही समय पर खेत तैयार हो जाने पर किसान सही समय से फसलों की बुआई कर पायेंगे. इससे उन्हें अच्छी पैदावार हासिल होगी.

जल संरक्षण पर किसानों जरूर ध्यान दें

कृषि वैज्ञानिक शंभू राय के अनुसार इस बारिश का फायदा उन किसानों को भी होगी , जिनके खेत में सब्जियां लगीं हुई है. सब्जी के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद साबित होगी. क्योंकि तेजी धूप के कारण किसानों को सिंचाई की जरूरत थी, पर कुएं तालाब सूखे होने के कारण किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे थे. अब अच्छी बारिश होने के बाद किसानों की पानी की जरूरत पूरी हो गयी है. बिहार में मौसम विभाग की तरफ से जारी किये गये भविष्यवाणी के मुताबिक अगले दो दिनों तक पूरे राज्य में जोरदार बारिश होगी. इसलिए किसानों को जल्द से जल्द खेत की तैयारी में लग जाना चाहिए और फसल लगाने का कार्य पूरा कर लेना चाहिए.

पशुओं का रखें खास ख्याल

किसानों के लिए सलाह जारी करते हुए कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि किसान अपने खेत में मेढ़ बनाकर ही फसलों की बुआई करें. साथ ही खेत में जल निकासी की उचित व्यवस्था करें. मेढ़ बनाने से यह फायदा होगा की जल संचयन करने में आसानी होगी. इसके साथ ही अत्यधिक बारिश की स्थिति में जल जमाव नहीं हो और पौधों को इससे नुकसान नहीं हो इसका ध्यान जरूर रखें. बारिश के मौसम में पशुओं को खुले में नहीं छोड़े या पेड़ के नीचे नहीं बांधे, पशु शेड का मरम्मति करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें