Lakhisarai News : लायंस क्लब लखीसराय ने लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

113 मरीजों की चिकित्सक ने की स्वास्थ्य जांच

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:58 PM

लखीसराय.

प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार भी लायंस क्लब लखीसराय द्वारा लायंस क्लब फाउंडेशन हॉल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष संजीव स्नेही ने बताया कि संडे क्लीनिक में क्लब के चार्टर मेंबर डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा द्वारा उच्च रक्तचाप और मधुमेह के 113 मरीजों की नि:शुल्क जांच की गयी. इस दौरान नि:शुल्क परामर्श के साथ-साथ आवश्यकतानुसार दवाइयों का भी वितरण किया गया. इसमें क्लब के सक्रिय सदस्य प्रेमचंद कुमार का सहयोग सराहनीय रहा. उन्होंने दवा वितरण को अच्छे ढंग से संपादित किया. वहीं क्लब के चार्टर सदस्य राजेंद्र सिंघानिया के साथ सक्रिय सदस्य की भूमिका में गौतम गिरियगे, मुकेश कुमार सिन्हा, संजीव कुमार, रंजन कुमार स्नेही दिखे. इसी क्रम में आंखों की निशुल्क जांच भी करायी गयी. उन्होंने कहा कि लायंस क्लब लखीसराय आंखों की नि:शुल्क जांच के साथ-साथ सबसे कम मूल्य पर चश्मा भी उपलब्ध कराता रहा है. रविवार को 39 मरीजों की नि:शुल्क आंख जांच भी की गयी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लायंस क्लब लखीसराय को एक बड़ा आंख का अस्पताल देने के दिशा में लगातार काम कर रहा है. बहुत जल्द ही ये सपना हकीकत में बदलने जा रहा है. इससे और भी सुगमतापूर्वक मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version