शिविर में 250 लोगों की हुई स्वास्थ्य व नेत्र जांच

लायंस क्लब के द्वारा समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए इस रविवार भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:10 PM

लायंस क्लब ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

लखीसराय. लायंस क्लब के द्वारा समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए इस रविवार भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड में स्थित लायंस फाउंडेशन हॉल में आयोजित शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप और नेत्र रोगों की जांच की गयी. इस विशेष शिविर में डायबिटीज क्लीनिक और आई क्लिनिक के माध्यम से 250 से अधिक लोगों की निःशुल्क जांच की गयी. अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, और नेत्र जांच की. साथ ही लायन डॉ कुमार अमित ने आवश्यक परामर्श भी दी. जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरण लायन सदस्य प्रेमचंद कुमार के सहयोग से की गयी. लायंस क्लब के अध्यक्ष संजीव स्नेही ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना है. आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित किये जायेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके. मौके पर क्लब के चार्टर मेंबर राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, सदस्य अमित सिन्हा, रंजन स्नेही और शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. लायंस क्लब लखीसराय समाज सेवा के इस पुनीत कार्य में हमेशा अग्रसर रहेगा और आगे भी ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version