लायंस क्लब ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
लायंस क्लब ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
लखीसराय. लायंस क्लब लखीसराय की ओर से शनिवार को समाहरणालय परिसर से एक बाइक से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसे डीएम रजनीकांत के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मौके पर डीएम ने लायंस क्लब के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि मतदान एक संवैधानिक अधिकार है और एक वोट से न केवल हार जीत तय होती है बल्कि सरकार भी बनती है. उन्होंने बताया कि सारे लोगों को मतदान में हिस्सा लेना चाहिये और इसके माध्यम से वे एक अच्छी सरकार चुन सकते है. मौके पर क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार स्नेही ने बताया कि लायंस क्लब लखीसराय जिले में अग्रणी रूप से सेवा कार्य करते आ रही है. अभी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लायंस क्लब लखीसराय के द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली माध्यम से लखीसराय की जनता से अपील किया गया कि आने वाली 13 अप्रैल को मुंगेर लोकसभा चुनाव में होने वाले मतदान में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी दे. उन्होंने बताया कि यह रैली लखीसराय समाहरणालय से विद्यापीठ चौक तक जायेगी. क्लब के चार्टर मेम्बर सह आईएमए अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से अपील की कि अपनी और अपने पूरे परिवार के साथ-साथ आस-पास के लोगों में मतदान की महत्ता को बतायें. ये मतदान पांच वर्षों में एक बार आता है और इसी के माध्यम से जनता एक अच्छी सरकार चुनती है और एक अच्छी स्थिर सरकार जनता के उत्थान के साथ साथ पूरे देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसलिए जनता का एक एक मत कीमती है. सारे लोगों को अपनी अपनी भागीदारी देनी चाहिये और एक अच्छी सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये. मौके पर क्लब के चार्टर मेंबर राजेंद्र सिंघानिया, डॉ कुमार अमित, क्लब के सचिव मनोरंजन कुमार के साथ क्लब के सदस्य प्रेमचंद कुमार, संजीव कुमार, रंजन स्नेही, अरविंद भारती, डॉ कंचन, विभाष कुमार चौधरी, गौतम गिरियगे, प्रभात रंजन, रंजन कुमार के साथ साथ कई गणमान्य लोगों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है