दो तस्कर व दो शराबी भी गिरफ्तार
लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने मंगलवार की शाम से बुधवार तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तस्कर एवं शराबियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान किऊल स्टेशन से लावारिस अवस्था में देशी-विदेशी शराब और बीयर बरामद की है. जबकि अन्य जगहों से दो शराब तस्कर एवं दो शराबियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली है. इस संबंध में उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार किऊल थाना क्षेत्र के किऊल रेलवे स्टेशन के समीप से लावारिस अवस्था में सात लीटर वियर एवं तीन लीटर 750 एमएल विदेशी शराब तथा 90 लीटर महुआ शराब बरामद कर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि तेतरहाट थाना क्षेत्र के गुणसागर से स्थानीय मसूदन चौधरी के पुत्र जितेंद्र चौधरी एवं स्व बोरन चौधरी के पुत्र टुना चौधरी को दो-दो लीटर महुआ शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उधर, बड़हिया गंगा घाट रोड से स्थानीय वार्ड 18 के निवासी नंद किशोर साह के पुत्र ऋषि कुमार, बड़हिया थाना रोड से पुरानी इंग्लिश छावनी वार्ड 19 के स्व. भोला चौधरी के पुत्र पवन कुमार को शराब के नशे की हालत में पकड़ा गया है. सभी के विरुद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है