विद्यालय परिसर में मिली शराब बोतल, अभिभावकों ने किया हंगामा

बीइओ ने दिया जांच का आदेश, जांच के उपरांत दोषियों पर कार्रवाई की कही बात

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 6:26 PM

बीइओ ने दिया जांच का आदेश, जांच के उपरांत दोषियों पर कार्रवाई की कही बात

बड़हिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमरपुर परिसर में गुरुवार की सुबह शराब की कुछ खाली बोतलें मिलने के जानकारी होने के बाद स्थानीय ग्रामीण और अभिभावक विद्यालय पहुंचे एवं प्राचार्य, शिक्षक और प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. पठन पाठन को अवरुद्ध करते हुए मामले में आवश्यक जांच और विद्यालय में तालाबंदी की मांग की जाने लगी. इसकी सूचना पर बीआरसी के कर्मी विद्यालय पहुंचे. मामले की जानकारी लेकर ग्रामीणों की मांग से बीइओ से अवगत कराया गया. जिसके बाद ग्रामीणों को विश्वास में लेकर पठन-पाठन का कार्य शुरू करवाया गया. इस संबंध में बीइओ विनोद कुमार साह ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद विद्यालय का अवलोकन करवाया गया है. ग्रामीणों से लिखित शिकायत की मांग की गयी है. जिस आवश्यकता अनुरूप जांच कर दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

———————————————————————

22 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तारलखीसराय. नशाबंदी को सफल बनाने के अभियान में जुटी उत्पाद पुलिस द्वारा जिले के हलसी थाना क्षेत्र के बमुआरा एवं प्रतापपुर गांव में छापेमारी कर 22 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला समेत दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर में छापामारी के दौरान स्व गेनौरी चौधरी के पुत्र सह शराब तस्कर राजकुमार चौधरी को 19 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है. जबकि हलसी थाना क्षेत्र के ही बमुआरा में की गयी. जहां छापेमारी में उसी गांव के राजेश चौधरी की पत्नी बबीता देवी को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से तीन लीटर महुआ शराब भी बरामद हुआ है. दोनों के विरूद्ध उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया है.

———————————————–नशे की हालत में युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तारसूर्यगढ़ा. मेदनीचौकी थाना की पुलिस ने अवगिल गांव से नशे की हालत में एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले सुनील महतो के पुत्र छोटू कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर एसआई रंजीत कुमार के लिखित बयान पर मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 163/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. शराबी को गुरुवार को कोर्ट में पेशी के लिए लखीसराय भेज दिया गया.

———————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version