शराब बनाने का उपकरण बरामद
शराब व शराबी पर अंकुश लगाने के लिए थाना के पुलिस लगातार कार्रवाई करने में लगे हैं
बड़हिया. प्रखंड के बीरूपुर थाना क्षेत्र में शराब व शराबी पर अंकुश लगाने के लिए थाना के पुलिस लगातार कार्रवाई करने में लगे हैं. शनिवार को बीरूपुर पुलिस ने एएलटीएफ टीम के साथ रायपुरा बहियार में सघन छापेमारी करते हुए कच्चे शराब के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सामानों को विनिष्ट किया गया. थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने जानकारी देते हुए बताया एसआई सौरव कुमार के नेतृत्व में चल रहे इस छापेमारी के दौरान रायपुरा के समीप बहियार में कुछ बर्तन और कंटर आदि देखे गये. हालांकि स्थल पर देशी शराब अथवा कच्चा माल नहीं देखा गया. बहियार में देखे गये बर्तन कंटर समेत हर संदिग्ध सामानों को वहीं विनिष्ट कर दिया गया. छापेमारी में एएसआई राकेश कुमार सिन्हा, एएलटीएफ सियाराम शर्मा और अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है